u tell i search

Wednesday, January 25, 2017

साल के शुरूआत में ही ढेरों काम जीवन शिल्प के नाम..

ठंड से न मरे कोई इसी सोच से चौ0स्व0बाबूलाल जैन की स्म्रति में गरीब-असहायों को करीब 11 वर्षों से कम्बल वितरण किए जा रहे हैं।
इसी को आगे बढ़ाते हुए
                जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज परिवार ने बानपुर क्षेत्र के लोगों को ही नही रोड निर्माण हेतु दिहाड़ी पर कार्यरत अनेक महिलाओं को भी कम्बल बाँटकर, उनकी आत्म-निर्भरता के लिए उत्साहित किया।
         इस तरह शिक्षा ही नही जीवन शिल्प परिवार नुक्कड़ बहस के माध्यम से राजनीतिक जन-जागृति, कम्बल वितरण के माध्यम से मानव सेवा जैसे सामाजिक कार्यों से क्षेत्र के हित में तत्पर रहता है क्योकि क्षेत्र हमारा है और इसकी प्रगति में सह-भागी बनना हमारे लिए गौरव की बात है।

No comments: