u tell i search

Wednesday, August 16, 2017

हमारा स्वतन्त्रता दिवस जीवन शिल्प के संग

जीवन शिल्प में 71वें स्वतंत्रता दिवस की धूम..
आजाद होने के इस दिन को जीवन शिल्प में देश के वीर शहीदों को याद करते हुए मनाया।
सबसे पहले भव्य जुलुस-झाँकी आदि के द्वारा नगर भ्रमण किया गया जिसमें जीवन शिल्प विद्यालय के छात्र/छात्राओं के साथ शिक्षक व दिल्ली से पधारे अतिथियों ने भी हिस्सा लिया।
फिर ध्वजा रोहन किया गया।
तत् पश्चात छात्र/छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को खूब लुभाया साथ में प्रतिभा सम्मान जिसमें प्रत्येक कक्षा (प्रथम से 12th तक) से मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में हमारे साथ प्रिय नगर जन की उपस्थित में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से पत्रकार और समाजसेवी विवेक शर्मा (डायरेक्टर सेंटर फॉर सोशल डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन) ने बानपुर के लोगों एवं जीवन शिल्प के छात्र/छात्राओं को शुभकामनायें के साथ अनेक हितकर बातें बताई। वही प्रतिनिधी सहविंद्र सिंह ने भारत माता के उपकार के साथ जीवन शिल्प के कार्यों की प्रशंसा की। जीवन शिल्प संचालक विकास जैन ने पार्ट-1-2-3 के माध्यम से कछुए और खरगोश की कहानी सुनाकर अनेक शिक्षाप्रद सार दिए।
जीवन शिल्प की यह टीम कार्यक्रम के बाद बानपुर के समीपवर्ती गाँवों की स्थिति को समझने एवं वहाँ के बच्चों के शिक्षा का स्तर और जमीनी तौर पर जीवन शिल्प के कार्यों की जानकारी लेने साथ ही लोगों की रोजगार से संबंधित समस्याओं को समझने का प्रयास गया।
इस कार्यक्रम में समाजोत्थान में कार्यरत N.G.O. से अनुभव जैन दिल्ली, अभिभावक गण,  सम्मानीय क्षेत्रीय जन एवं समस्त जीवन शिल्प परिवार उपस्थित रहा।
                   समायोजन कर्ता
जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज & जीवन शिल्प पब्लिक स्कूल बानपुर-ललितपुर(उ.प्र.)