u tell i search

Tuesday, March 31, 2015

दिल्ली विश्वविद्यालय से टीचर्स के साथ 50 छात्र/छात्राओं की टीम ग्राम विकास हेतु जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर आएगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय के भीमराव अम्बेडकर कॉलेज से टीचर्स के साथ 50 छात्र/छात्राओं की टीम
जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर के साथ मिलकर (5 से 7 अप्रैल तक)त्रिदिवसीय ग्राम जाग्रति कार्यक्रम बानपुर में करेगी। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जन सामान्य के बीच जाकर उनके रहन-सहन,आहार-विहार,स्वास्थ्य,शिक्षा आदि समस्याओं को समझना एवं सरकार की योजना को ग्राम वासियों को समझाना है। साथ ही जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज के छात्र/छात्राओं से मिलकर उनके साथ अनेक गतिविधियाँ संचालित करना व उन्हें शिक्षा के लिए उत्साहित करना है।

Wednesday, March 25, 2015

जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर में आचार्य श्री विशुद्ध सागर

♨                                                ♨
जैन शिक्षण संस्थान एवं ग्रामीण शिक्षा में तत्पर जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर में आचार्य श्री विशुद्ध सागर आज प्रात: ससंघ पधारे। उन्होंने विद्यालय की कार्यविधि जानी एवं अहिंसा व सदाचरण पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया।
साथ ही षट दर्शन पुस्तकालय बनाने की बात कही जिसकी तैयारी शुरूकर मैंने नाम विशुद्ध वाचनालय रखने का विचार किया है।