u tell i search

Wednesday, December 2, 2015

क्षमा करो निशल्य रहो और जीवन शिल्प करो

जीवन शिल्प करो
क्या कभी आपने खुद से क्षमा मांगी है?
हमे दूसरों के प्रति अच्छा बनना सिखाया जाता है,
पर हम खुद के प्रति कठोर बने रहते है।
अपने प्रति कई गलतियां करते हैँ जैसे.......
$=अनावश्यक चिंताओं से घिरे रहना।अपने ज्ञान को बढ़ने से रोकना।हर समय खुद को हीन मानना ।खुद से प्यार न करना ।स्वस्थ जीवन शैली नहीं अपनाना। वह कार्य न करना, जिनसे आप अपनी और दूसरों की मदद कर सकते हैँ।
$=क्षमा करो नि:शल्य रहो- मतलब कि क्षमा मांगकर आप अपनी समस्त शल्य दूर क्र देते हैं।
$=क्षमा मांगने का अर्थ यह नहीं कि आप गलत हैँ और दूसरा सही। इसका अर्थ यह है कि आप अपने रिश्तो की कद्र करते हैँ।
$=किसी को माफ़ न करना,उस व्यक्ति के साथ न चाहकर भी अपने सम्बन्धों को बनाए रखना है।
क्षमा से आप उस व्यक्ति से अपने सम्बन्धों को हल्का करते हैँ।
$=माफ़ी मांगते समय बहाने न बनाए  ईमानदरी बरतें। विनम्र रहे।।
$=समय का ध्यान रखें। घाव भरने का समय दे और तब तक उस गलती की सजा भुगतने के लिए तैयार रहे।
$=माफ़ी मांगते और माफ़ करते समय अहंकार भावना से दूर रहे।

Thursday, October 22, 2015

पटाखें नही अहिंसा से दीवाली मनाये...?

🔸पटाखा त्यागों जीवन शिल्प अभियान
💐💐💐💐🅿¥♏💐💐💐💐
👉क्या कभी आपने सोचा हे?👈
* पटाखों से हमे आथिँक नुकसान के साथ साथ शारीरिक हानि भी पहुचती है।
* पटाखों की धमक से गर्भवती को अनंत दुःख होता हे।
* पटाखों की धमक से बेजुबान पशु-पक्षी पीडित भयभीत होते हैं।
* पटाखो की धमक से छोटे-छोटे जीव- जन्तु मौत के घाट उतर जाते हैं।
* पटाखों के कारण प्रतिवर्ष कई अग्निकाण्ड होते है व लाखों करोडों रूपयो का नुकसान होता है।
* पटाखों के निमाँण मे कई मासूम भोले बच्चे अपनी जीवन लीला समाप्त कर देते है ओर हमारे लिए पटाखें तैयार करते है।
💐💐💐💐🅿¥♏💐💐💐💐
👉आप पटाखों का त्याग करते हैं तो पायेंगे👇
* स्वच्छ-सुन्दर पयाँवरण
* स्वच्छ-सुन्दर गली-मोहल्ला ग्राम-नगर।
* रूपयों के व्यथॅ अपव्यय से बचाव।
* रासायनिक जहरीली गैसों व धुएं प्रदुषण से बचाव।
* डराने सहमा देने वाले शोर- धमाकों से मुक्ति।
* असंख्य सूक्ष्म जीवों को जीवन-दान व पुण्याजॅन।
* हाथ-पैर त्वचा आदि शारीरिक हानियों से बचाव।
* व्यथॅ की हानि अग्निकांड व दुघॅटनाओं से बचाव।
💐💐💐💐🅿¥♏💐💐💐💐
👉 आप स्वयं चिंतन करें👈
* क्या पटाखें फोडना हमारे लिए जरूरी है?
* क्या पटाखें फोडने से ही दीपावली मनाना संभव है?
* क्या बिना पटाखों के दीपावली नहीं मनाई जा सकती है?
* क्या पटाखें के जरिये हम अपने रूपयों मे आग नहीं लगा रहे है?
* क्या पटाखें फोड़कर हम पयाँवरण प्रदुषण नहीं फैला रहे है?
* क्या पटाखें फोड़ लेने से ही दीपावली की खुशिया मिलना संभव है?
* क्या पटाखें फोड़ने से (आतिशबाजी) से रूपयों का अपव्यय नहीं है?
💐💐💐💐🅿¥♏💐💐💐💐
👉जरा सोचे चितंन करे विचार करे ओर इस दीपावली पर पटाखों का जरूर त्याग करे
🙏 जय जिनेन्द्र 🙏

एक सोच अनोखी पहल

जरा चिंतन करे ।

करोड़ो सूक्ष्म जीवों ने हमारा और आप का क्या बिगाड़ा हे ? कुछ नहीं ना, तो हम पटाखे छोड के उन सुक्ष्म जीवो को क्यू मारे, और क्यू लाखों  भवो के वैर का बंध करें ? तो आइए आज से ही प्रण ले क़ी हम पटाखे बिलकुल ही नहि छोड़ेंगे और दिपावली आने से पहले करोड़ो जीवो को अभय दान दे । ताकि उन जीवो को हमारी और से कोई डर ना रहे ।
@जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर

Sunday, August 16, 2015

आजादी...

६९वें स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
नफरत बुरी है, न पालो इसे ।
दिलो में खालिश है, निकालो इसे ।
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका ।
ये सबका वतन है, संभालों इसे ।
                       🙏🙏🙏
जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज और जीवन शिल्प पब्लिक स्कूल ने कुछ इस तरह मनाई आजादी की यह सुवह 🌅...

Friday, August 14, 2015

15 अगस्त पर बातें कम काम ज्यादा..

🇮🇳🇮🇳👬👬👬🌞👭👭👭🇮🇳🇮🇳
आजादी का यह सुनहरा दिवस जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज और जीवन शिल्प पब्लिक स्कूल मनायेगा 850 छात्र/छात्राओं के जुलुस-झांकी गीत-नाटक-वक्तव्य आदि के साथ देश भक्ति के सुनहरे अंदाज में...
मित्रों देश के लिए अब मरने की नही कुछ करने की जरूरत है हमने ग्रामीण शिक्षा के लिए कार्य कर देश की सेवा करने का संकल्प लिया है और आप ने...

Wednesday, July 15, 2015

अब भी शिक्षा से वञ्चित ननिहाल...?

आखिर क्यों कोई बच्चा पैसे के अभाव में अच्छी शिक्षा और संस्कारों से वञ्चित रह जाता है। जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर ने इस दिशा में कार्य करते हुए आदिवासी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देना निश्चित किया है। ताकि ये बच्चे आगे बढ़े और गरीबी, भूख-मरी से अपनी आगामी पीढ़ी को स्वयं मुक्त करे। कृपया हम आप भी इस ओर ध्यान दे और कुछ न कुछ अपना सहयोग अवश्य दे। क्योकि "पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया।"

Wednesday, June 10, 2015

जीवन शिल्प ग्रामीण शिक्षा के साथ देश के युवाओं पर भी देरहा ध्यान..

विश्व का अब सबसे चिंतनीय विषय "युवा धर्म से विमुख क्यों"
इस विषय पर कारण और निवारण सहित जीवन शिल्प राष्ट्रीय निबन्ध प्रतियोगिता के जोरदार पुरुष्कार वितरण समारोह में योग्य प्रतिभागियों को पुरुष्कृत किया गया।
प्रसन्नता इस बात की है कि जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज द्वारा उठाये गए इस विषय की चर्चा अब तेजी पकड़ चुकी है। लोग कारण सोच कर समाधान की ओर बढ़ रहे हैं।
इस विषय पर आने वाली पुस्तक की बुकिंग भी तेजी से चल रही है।
  हम सब इस विषय पर सोचे अपने कर्तव्य को समझकर अपने धर्म और संस्कृति को आगे और बेहतर बनाये इस मंगल कामना...
निवेदक- जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर,ललितपुर(उ.प्र.)

Thursday, June 4, 2015

राष्ट्रीय निबन्ध प्रतियोगिता "युवा धर्म से विमुख" में 12 राज्यों से आये150 निबन्ध

जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रिय निबन्ध प्रतियोगिता युवा धर्म से विमुख कारण और निवारण में आये देश के 12 राज्यों से 150 निबन्ध।
जीवन शिल्प टीम द्वारा प्रथम द्रष्टया देखने पर इनमें से 80 निबन्ध इतने अच्छे हैं कि उन्हें पड़कर किसी को कम आंकना बहुत कठिन कार्य लग है। मैं धन्यवाद देना चाहूँगा उन सब प्रतिभागियों को जिन्होंने कठोरश्रम कर युवाओं को धर्म से जोड़ने के लिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
1 जून को मेरठ शिविर में रिजल्ट एवं प्राइज दी जायेगी। एवं सभी के सुन्दर विचारों का संकलन कर पुस्तिका निकली जायेगी।

जीवन शिल्प 12th छात्र/छात्राओं की विदाई में बेल्जियम से प्रो.कैरी और मि.जान

जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज के अंतिम क्लास के छात्र/छात्राओं के विदाई समारोह में बेल्जियम से प्रो.कैरी एवं  मि.जॉन और नगर जनों की उपस्थिति के साथ सम्पूर्ण जीवन शिल्प परिवार ने सोत्साह 12th के छात्र/छात्राओं को
भाव-भींनी विदाई दी।समारोह में, पूर्व में हुई अनेक प्रतियोगिताओं का पुरुष्कार वितरण ने भी छात्र/छात्राओं को उत्साहित किया।
   ☝��������
जीवन की विडंबना ।
विचित्र किन्तु सत्य ।।।
||| एक व्यंग |||
एक वकील आशा करता है की आप किसी मुसीबत में फसें,...
एक डाक्टर आशा करता है की आप बीमार हों,...
एक मकानमालिक ये आशा करता है की आप अपना घर न खरीदें,...
एक dentist उम्मीद करता है की आपके दांत ख़राब हों,...
एक मिस्त्री-यंत्रविज्ञानी ये चाहता है की आप की गाड़ी ख़राब हो जाये,...
....
... परन्तु केवल ...
:
एक शिक्षक ये उम्मीद करता है की
आप ख़ूब सफलता प्राप्त करे...
खूब धन प्राप्त करे....

दिल्ली वालों को खूब भाया बानपुर और जीवन शिल्प

दिल्ली विश्व विद्यालय से आये प्रोफेसर्स के साथ छात्र/छात्राओं की टीम जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर में तीन दिन ग्रामीण जीवन को समझने और कुछ समझाने आई। नुक्कड़ नाटक,जनसम्पर्क जैसे रुचिकर माध्यमों द्वारा ग्राम विकास में सहभागिता दिखाई। और जीवन शिल्प परिवार के साथ ग्रामीण रंग में रंगी दिल्ली विश्व विद्यालय टीम विदाई के समय रोक न सकी अपने आसु...
आख़िरकार दिल्ली वालों को खूब भाया जीवन शिल्प और बानपुर गाँव।

जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय निबन्ध प्रतियोगिता का पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम जोरदार रहा..

जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय निबन्ध प्रतियोगिता का मेरठ शिविर में सम्पन्न जोरदार पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम
"युवा धर्म से विमुख कारण और निवारण"
में आये देश के 12 राज्यों से 150 निबन्ध।
पुरुष्कृत निबन्ध इस प्रकार हैं...
प्रथम स्थान- श्रीमति देशना जैन w/o सजीव जैन, दिल्ली
द्वितीय स्थान- श्रीमति ऋतु w/o  विकास वात्सल्य, छिंदवाड़ा
तृतीय स्थान- प्रतीति शास्त्री D/o शान्ति पाटिल जी, जयपुर
         ने प्राप्त किया। और सांत्वना-
4.रूचि जैन w/o डॉ.अनेकांत जैन दिल्ली
5. सोनल जैन लखनऊ
6. रोशनी साहू ललितपुर
7. सौ. निलीमा संजय डाखोरे वाशिम
8. आत्मार्थी पारुल जैन बहादुरगढ़
9. विपाशा जैन बाँसवाड़ा
10. श्रीमति श्वेता जैन बीना
11. गुलाबचंद वात्सल्य म.प्र.
12. मंगलार्थी अखिलेश जैन अमरमऊ
13. जैन बालिका संस्कार संस्थान उदयपुर(ग्रुप)
14. कवि ज्ञान भाष्कर जैन आगरा
                🙏मैं धन्यवाद देना चाहूँगा उन सब प्रतिभागियों को जिन्होंने कठोर श्रम कर युवाओं को धर्म से जोड़ने के लिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
नोट- पुरुष्कृत Top-14 निबन्ध को राशि,शील्ड आदि सभी को प्रमाण पत्र दिए गये। प्रतियोगी अपने प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त करें।
आगामी समय में सभी के सुन्दर विचारों का संकलन कर पुस्तिका निकाली जायेगी।

Monday, April 20, 2015

जीवन शिल्प सफल हो....

आज मुझे जीवन शिल्प की सार्थकता कई मायने में नजर आई, लगा अब हमारी तलाश और मेहनत रंग दिखाने लगी है। नये सत्र की शुरुवात हो चुकी है बच्चें एडमिशन के लिये ख़ुशी ख़ुशी आ रहे हैं।इसी दौर में हुआ यूँ 9th क्लास के न्यू एडमिशन के लिए अपने दादा के साथ आये एक लड़के से जब मैंने पूछा क्या बनना है उसने जोश से कहा आईएएस कुशाग्र बुध्दि इस बालक का दिमाग जितना तेज लगा, पता करने पर उसकी परेशानिया भी उतनी ज्यादा थी। उसकी माँ नही हैं। पिता को शराब की बुरी लत है। ये 4 भाई हैं जिसमें ये सबसे बड़ा हैं। लेकिन फिर भी ये अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए पढ़ना चाहता है।
अटल जी की कविता प्रासंगिक है-
पुष्प कंटको में खिलते हैं।
दीप अंधेरों में जलते हैं।।
आज नही प्रहलाद युगों से।
पीडाओं में ही पलते हैं।।
इन जैसे बालकों को उस मंजिल तक पहुचाने में जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज परिवार सदैव आप सब के साथ मिलकर कार्य करता रहेगा।
  आखिर यह देश हमारा ही तो है।
और हम वशुधैव कुटुम्बकम् की संस्कृति वाले लोग है।

Monday, April 6, 2015

दिल्ली विश्वविद्यालय से 50 लोगों की टीम जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर

दिल्ली विश्वविद्यालय से 50 लोगों की टीम जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर के साथ मिलकर 5 से 7 अप्रैल तक त्रिदिवसीय ग्राम जाग्रति अभियान के तहत शिक्षा, महिला सशक्ति, स्वास्थ्य एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में सर्वे किये एवं नुक्कड़ नाटक, ग्राम सम्पर्क आदि कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया इसी उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय द्वारा 7अप्रैल को जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे जिसमें आप सब सादर आमंत्रित है।

Tuesday, March 31, 2015

दिल्ली विश्वविद्यालय से टीचर्स के साथ 50 छात्र/छात्राओं की टीम ग्राम विकास हेतु जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर आएगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय के भीमराव अम्बेडकर कॉलेज से टीचर्स के साथ 50 छात्र/छात्राओं की टीम
जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर के साथ मिलकर (5 से 7 अप्रैल तक)त्रिदिवसीय ग्राम जाग्रति कार्यक्रम बानपुर में करेगी। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जन सामान्य के बीच जाकर उनके रहन-सहन,आहार-विहार,स्वास्थ्य,शिक्षा आदि समस्याओं को समझना एवं सरकार की योजना को ग्राम वासियों को समझाना है। साथ ही जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज के छात्र/छात्राओं से मिलकर उनके साथ अनेक गतिविधियाँ संचालित करना व उन्हें शिक्षा के लिए उत्साहित करना है।

Wednesday, March 25, 2015

जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर में आचार्य श्री विशुद्ध सागर

♨                                                ♨
जैन शिक्षण संस्थान एवं ग्रामीण शिक्षा में तत्पर जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर में आचार्य श्री विशुद्ध सागर आज प्रात: ससंघ पधारे। उन्होंने विद्यालय की कार्यविधि जानी एवं अहिंसा व सदाचरण पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया।
साथ ही षट दर्शन पुस्तकालय बनाने की बात कही जिसकी तैयारी शुरूकर मैंने नाम विशुद्ध वाचनालय रखने का विचार किया है।

Monday, February 2, 2015

बन्दे में है दम


आप केजरीवाल को पसंद कर सकते हैं, नापसंद कर सकते हैं लेकिन नज़रअंदाज़ नही कर सकते। सिर्फ एक व्यक्ति को घेरने के लिए BJP के दिग्गज नेताओं ; अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह चौहान खुद मोदी (और तो और ओबामा का भी सहारा लिया) को राजकाज छोड़ के दिल्ली में चुनावी सभाएं करनी पड़ रही हैं। केजरीवाल के भाषणों में उठाये गये विभिन्न विषयोँ का जवाब देने के लिए ये टीम गठित की गयी है। शिक्षा का जवाब स्मृति देंगी, सुशासन का जवाब शिवराज सिंह देंगे यानि किरन बेदी का जादू चलता दिख नही रहा। केजरीवाल को घेरने की जितनी कोशिश हो रही है उनकी रेटिंग उतनी बढ़ती जा रही है। केजरीवाल के आगे BJP के सारे प्यादे एक एक करके ढेर होते दिख रहे हैं। वैसे मोदी जी से तो सब प्रभावित है। लेकिन बात दिल्ली की है।

Wednesday, January 28, 2015

गणतंत्र दिवस और जीवन शिल्प

जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज ने शिक्षा का संकल्प ले मनाया गणतन्त्र दिवस
इस अवसर पर दिल्ली से समाजसेवी मनोज जैन,नगर जन, शिक्षक एवं छात्र/छात्रा उत्साह से शामिल हुए।