u tell i search

Tuesday, January 17, 2017

लालच से नही सर्व-हित में करे वोट

  न हथियार से मिलते हैं न अधिकार से मिलते हैं..!!
लोगों के वोट अब कार्य और विकास से मिलते हैं..!!

जीवन शिल्प में ,S.D.M., तहसीलदार, शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्तिथि में जुलुस और संबोधन कर मतदाता जागरूकता की पहल की।
     उन्होंने जाति, पैसा आदि के प्रलोभन से हटकर सही उम्मीदवार चुनने की बात कही।
      वही प्रबन्धक विकास जैन ने छात्रों से कहा जैसे शिक्षक की जाति देखकर नही योग्यता के आधार पर ही छात्र सम्मान देते हैं वैसे ही योग्यता देखकर नेता चुनना चाहिए साथ ही शिक्षा के माध्यम से सबकों जागरूक बनाने की दिशा में जीवन शिल्प भी कार्य करेगा।
जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर में हुई मतदाता जागरूक अभियान कार्यक्रम से शिक्षक व छात्र/छात्राओं ने स्वयं, परिवार एवं गांव को समझाने का भी संकल्प लिया।

No comments: