u tell i search

Sunday, October 28, 2012

जीवन शिल्प इंटर कॉलेज छात्रो को खेल में भी जिला स्तरीय सुविधाए दे रहा है..

 
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज छात्रो को खेल में भी जिला स्तरीय सुविधाए देने जुटा है, जीवन शिल्प छात्रो के जीवन का सर्वांगीन विकास को ध्यान में रखते हुए, क्रिकेट, फुटबॉल, वास्केट-बॉल, वाली-बॉल,बैट-मिन्टन, खो-खो, कबड्डी इत्यादी खेल के माध्यम से उनके स्वास्थ और एकाग्रता का विकास किया जा रहा है। 

Saturday, October 27, 2012

जीवन शिल्प इंटर कॉलेज के जिले में अव्वल बनने की ओर एक और कदम

जीवन शिल्प टीचर्स ने छात्रो के गाव-गाव और घर-घर जाकर छात्रों के रिपोर्ट कार्ड और उपस्थिति कार्ड बाटे
एवम उनके माता-पिता/अभिभावको से मिलकर उनके अध्ययन-अध्यापन की जानकारी ली। छात्रो के माता-पिता का कहना था की यह पहला स्कूल है, जहा के टीचर्स खुद उत्साह के साथ हमसे मिलने आये एवं विद्यालय के लिए हमसे सुझाव मागे। कई अभिभावकों का यह भी कहना था कि  हमारे बच्चे ने अन्य स्कूलों में अब तक जितनी पढ़ाई नहीं की है उससे ज्यादा जीवन शिल्प में तीन महीने में हुई है, साथ ही बच्चे के बोल-चाल में भी सुधार हुआ है।
हम कह सकते है कि जीवन शिल्प इंटर कॉलेज जिले में अव्वल दर्जे की शिक्षा के लिए प्रयास रत है। जो निश्चित ही इसे जिले में प्रथम विद्यालय होने का गौरव दिलाएगी।
जीवन शिल्प टीम में शामिल टीचर्स- विकास जैन (M.D),मनोज पुष्पकार,घनेंद सिंह,गौरव राठोर,शिवकांत नामदेव इत्यादी।

Friday, October 26, 2012

जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में मनाई गई गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती



जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में मनाई गई धूम-धाम से क्रांतिकारी पत्रकार गणेश
शंकर विद्यार्थी की जन्म जयंती। छात्रो को उनके आदर्श जीवन, देश प्रेम और अमर बलिदान की गाथा विकास जैन (M.D.)  ने भाव बिभोर होकर सुनाई।

Monday, October 15, 2012

जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में आर्किटेक्ट और इंजीनियरिंग की क्लास



जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में आर्किटेक्ट और इंजीनियरिंग की क्लास हुई। जिसमे आर्किटेक्ट और इंजीनियरिंग से सम्बन्धित जानकारी और इनमे करियर की जानकारी अदिती जैन डेल्ही और अरुण सर कलकत्ता ने दी। जिसमे जीवन शिल्प के 9th और 11th  क्लास के स्टूडेंट सोत्साह सामिल रहे।
जीवन शिल्प को एक सुंदर और व्यवस्थित विद्यालय बनाने में भी अदिती जैन और अरुण सर का योगदान रहा है।

Friday, October 12, 2012

ब्र0 रविन्द्र जी आत्मन के सानिध्य में चर्चा और चर्या बिषय पर गोष्ठी सम्पन्न

प0 बाल ब्र0 रविन्द्र जी आत्मन के सानिध्य में
''चर्चा और चर्या'' बिषय पर गोष्ठी सम्पन्न हुई।
बानपुर में लगभग 15 दिनों का आ0 रविन्द्र जी (पंडित जी) साहब का सत समागम मिला।
वात्सल्य पूर्ण वाणी से पंडित जी साहब ने दोनों समय धर्मं अमृत पिलाया।
समाज का उत्साह और लगन को देखकर उन्होंने आते रहने का विश्वास दिलाया।
साथ ही जीवन शिल्प इंटर कॉलेज को देखकर उसके उज्ज्वल भविष्य की बात की।
इसी दौरान चर्चा और चर्या बिषय पर एक विद्वुत गोष्ठी का भी आयोजन किया गया इसमे अनेक विद्वानों ने भाग लिया। जिसमे प्रमुख रमेश जी सोनगण , सुरेश जी पिपरा . सुदीप जी जवेरा . प्रेमचंद जी राजीव जी बानपुर .विकास जी जीवन शिल्प इत्यादि ने बिषय को समझाया . अंत में पंडित जी साहब का उदवोधन मिला।

Tuesday, October 2, 2012

प्रत्येक 2 ओक्ट्युवर को जीवन शिल्प इंटर कॉलेज मनायेगा ''क्षमा दिवस''

 देश के महान पुरुष महात्मा गाँधी और शास्त्री जी को उनके विशेष गुण क्षमा को ध्यान में रखकर
 उन्हें 2 ओक्टूवर को उनकी याद स्वरूप क्षमा पर्व मनाने का निर्णय किया।
 जीवन शिल्प का एतिहासिक निर्णय कैसा लगा ?
अब से प्रत्येक 2 ओक्ट्युवर को जीवन शिल्प इंटर कॉलेज मनायेगा ''क्षमा दिवस''