u tell i search

Friday, December 29, 2017

जीवन शिल्प खेल महोत्सव सम्पन्न.. जीवन शिल्प को मंत्री जी ने ख़ूब सराहा.. सबने माना यहाँ हो रहा सम्पूर्ण विकास

जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
छात्र/छात्राओं के शारीरिक लाभ, एकाग्रता, रुचि एवं उत्साह को ध्यान में रखते हुए बालक एवं बालिका क्रिकेट, बैडमिंटन, दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, स्लो साइकिलिंग, कबड्डी, खो-खो, वॉलीवाल, कैरम, चैस, जलेवी दौड़ इत्यादि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज के मेजर ध्यानचंद खेल परिसर और बालिकाओं के खेल वीरांगना लक्ष्मीबाई खेल परिसर में सम्पन्न हुए।
सप्ताह भर चले इन खेलों का आनन्द गाँव और क्षेत्र के अनेक लोगों एवं श्रेष्ठिजनों ने लिया एवं सभी ने छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया।

खेलों के समापन दिवस में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंत ने आकर जीवन शिल्प के शिक्षण कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीवन शिल्प प्रदेश के सर्वोत्तम विद्यालयों में है जो कि भारतीय संस्कृति के अनुरूप बालकों के सर्वागींण विकास का उत्तम कार्य कर रहा है।
मंत्री जी की उपस्थिति में गरीब-असहायों को कम्बल वितरण किये गये एवं क्रिकेट, कबड्डी, जलेवी दौड़ के फाइनल मैच प्रारम्भ किये।
          हमे गौरवान्वित किया राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, प्रधान प्रतिनिधि सहविन्द सिंह, चौ.राजकुमार जैन,चौ.अखिलेश जैन,मनोहर पुष्पकार, चौ.आनन्द जैन, देवेन्द्र गुप्ता, डा. आशीष रावत, अरुण द्विवेदी, सुनील चौरसिया,अमित रावत,हरिबल्लभ सोनी सहित जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज प्रबन्धक विकास जैन, मनोज पुष्पकार, शिवकांत नामदेव,दीपक नामदेव, ग्यासीराम कुशवाहा एवं जीवन शिल्प पब्लिक स्कूल के अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। संचालन जीवन शिल्प प्रबन्धक विकास जैन ने किया।
इस अवसर पर चौ.अखिलेश जैन के नेतृत्व में समस्त उपस्थित सभ्रांत नागरिकों एवं जीवन शिल्प अध्यापक एवं छात्र/छात्राओं ने जीवन शिल्प विद्यालय में उपस्थित राज्यमंत्री से ग्राम बानपुर को ब्लॉक एवं नगर पंचायत बनाये जाने की मांग रखी।
राजकीय डिग्री कालेज की मांग एवं ललितपुर-टीकमगढ़ रोड का निर्माण कराये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
जीवन शिल्प छात्र/छात्राओं द्वारा खेल व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
अन्त में जीवन शिल्प प्रबन्धक विकास जैन ने मंत्री जी एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के प्रसार का संकल्प के साथ सभा विसर्जित की घोषणा की।

Friday, October 6, 2017

क्षमामय रही गाँधी जयंती

जीवन शिल्प में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 2 अक्टूवर गाँधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के साथ उनकी विशेषताओं को समर्पित रहा। इस दिन विशाल झांकी के साथ जुलुस द्वारा नगर भ्रमण किया गया।
विशेष रूप से इस दिन को जीवन शिल्प क्षमा पर्व के रूप में मनाता आ रहा  है। इसका लक्ष्य जीवन में ईर्ष्या, द्वेष, क्रोधादि से दूर कर परस्पर सहयोग, मैत्री, दया, करुणा, क्षमादि गुण प्रगट कर छात्र जीवन में ही वास्तविक शिक्षा को आत्मसात् कराना है।
भारतीय शिक्षण पद्धति को अपने में संजोने का प्रयास करता जीवन शिल्प शिक्षा के साथ सदैव जीवन मूल्यों के साथ मूल्यपरक शिक्षा की बात करता है।
गाँधी और शास्त्री को याद करते हुए क्षमा पर प्रकाश डालते कैलाश चन्द जैन ने कहा कि जब हम किसी को बुरा कहेंगे तो वह भी हमे बुरा ही कहेगा पर जब हम भला कहेगे तो सामने वाला भी अच्छे उत्तर के लिए तैयार होता है।
संस्था प्रबन्धक विकास जैन ने आज के समय के अनुसार बदलाव के लिए महापुरुषों की जयकार की जगह उनके गुणों को अपने में उतारने की बात पर जोर देते हुए अपने क्षेत्र में शिक्षा के साथ क्षमा की उपयोगिता को दर्शाया। दो अक्षर का क्षमा शब्द अपने में अनेक रहस्य और गुथ्थियों को सुलझाने का साहस प्रदान करता है।
आज छोटे से कारण से हुई अनेक लड़ाई परिवारों को अस्पताल और जेल पहुँचाते हुए समाचारों में अक्सर देखी जा सकती है। ऐसे में यदि शुरुआत में ही 'क्षमा करे' या 'sorry' बोल दिया जाएं तो अस्पताल और पुलिस के प्रकोप से बचा जा सकता है।
विद्यालय परिसर में क्षमा पर्व के इस पुनीत अवसर पर सभी ने आपस में क्षमा माँग कर विनम्रता का परिचय दिया।
अंत में सभी जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज और जीवन शिल्प पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं को क्षमा धारण करने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम के समापन के बाद सभी विद्यार्थी अपने कक्षाओं में पहुचे उनका आएं अतिथियों द्वारा नैतिक शिक्षा और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछकर मौखिक परीक्षण किया गया। जिसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़-कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में कैलाशचन्द जैन, राजकुमार जैन, अखिलेश जैन, प्रबन्धक विकास जैन, अभिभावक जन एवं सभी जीवन शिल्प शिक्षक और छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।

क्षमामय रही गाँधी जयंती

जीवन शिल्प में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 2 अक्टूवर गाँधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के साथ उनकी विशेषताओं को समर्पित रहा। इस दिन विशाल झांकी के साथ जुलुस द्वारा नगर भ्रमण किया गया।
विशेष रूप से इस दिन को जीवन शिल्प क्षमा पर्व के रूप में मनाता आ रहा  है। इसका लक्ष्य जीवन में ईर्ष्या, द्वेष, क्रोधादि से दूर कर परस्पर सहयोग, मैत्री, दया, करुणा, क्षमादि गुण प्रगट कर छात्र जीवन में ही वास्तविक शिक्षा को आत्मसात् कराना है।
भारतीय शिक्षण पद्धति को अपने में संजोने का प्रयास करता जीवन शिल्प शिक्षा के साथ सदैव जीवन मूल्यों के साथ मूल्यपरक शिक्षा की बात करता है।
गाँधी और शास्त्री को याद करते हुए क्षमा पर प्रकाश डालते कैलाश चन्द जैन ने कहा कि जब हम किसी को बुरा कहेंगे तो वह भी हमे बुरा ही कहेगा पर जब हम भला कहेगे तो सामने वाला भी अच्छे उत्तर के लिए तैयार होता है।
संस्था प्रबन्धक विकास जैन ने आज के समय के अनुसार बदलाव के लिए महापुरुषों की जयकार की जगह उनके गुणों को अपने में उतारने की बात पर जोर देते हुए अपने क्षेत्र में शिक्षा के साथ क्षमा की उपयोगिता को दर्शाया। दो अक्षर का क्षमा शब्द अपने में अनेक रहस्य और गुथ्थियों को सुलझाने का साहस प्रदान करता है।
आज छोटे से कारण से हुई अनेक लड़ाई परिवारों को अस्पताल और जेल पहुँचाते हुए समाचारों में अक्सर देखी जा सकती है। ऐसे में यदि शुरुआत में ही 'क्षमा करे' या 'sorry' बोल दिया जाएं तो अस्पताल और पुलिस के प्रकोप से बचा जा सकता है।
विद्यालय परिसर में क्षमा पर्व के इस पुनीत अवसर पर सभी ने आपस में क्षमा माँग कर विनम्रता का परिचय दिया।
अंत में सभी जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज और जीवन शिल्प पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं को क्षमा धारण करने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम के समापन के बाद सभी विद्यार्थी अपने कक्षाओं में पहुचे उनका आएं अतिथियों द्वारा नैतिक शिक्षा और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछकर मौखिक परीक्षण किया गया। जिसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़-कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में कैलाशचन्द जैन, राजकुमार जैन, अखिलेश जैन, प्रबन्धक विकास जैन, अभिभावक जन एवं सभी जीवन शिल्प शिक्षक और छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।

क्षमामय रही गाँधी जयंती


जीवन शिल्प में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 2 अक्टूवर गाँधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के साथ उनकी विशेषताओं को समर्पित रहा। इस दिन विशाल झांकी के साथ जुलुस द्वारा नगर भ्रमण किया गया।
विशेष रूप से इस दिन को जीवन शिल्प क्षमा पर्व के रूप में मनाता आ रहा  है। इसका लक्ष्य जीवन में ईर्ष्या, द्वेष, क्रोधादि से दूर कर परस्पर सहयोग, मैत्री, दया, करुणा, क्षमादि गुण प्रगट कर छात्र जीवन में ही वास्तविक शिक्षा को आत्मसात् कराना है।
भारतीय शिक्षण पद्धति को अपने में संजोने का प्रयास करता जीवन शिल्प शिक्षा के साथ सदैव जीवन मूल्यों के साथ मूल्यपरक शिक्षा की बात करता है।
गाँधी और शास्त्री को याद करते हुए क्षमा पर प्रकाश डालते कैलाश चन्द जैन ने कहा कि जब हम किसी को बुरा कहेंगे तो वह भी हमे बुरा ही कहेगा पर जब हम भला कहेगे तो सामने वाला भी अच्छे उत्तर के लिए तैयार होता है।
संस्था प्रबन्धक विकास जैन ने आज के समय के अनुसार बदलाव के लिए महापुरुषों की जयकार की जगह उनके गुणों को अपने में उतारने की बात पर जोर देते हुए अपने क्षेत्र में शिक्षा के साथ क्षमा की उपयोगिता को दर्शाया। दो अक्षर का क्षमा शब्द अपने में अनेक रहस्य और गुथ्थियों को सुलझाने का साहस प्रदान करता है।
आज छोटे से कारण से हुई अनेक लड़ाई परिवारों को अस्पताल और जेल पहुँचाते हुए समाचारों में अक्सर देखी जा सकती है। ऐसे में यदि शुरुआत में ही 'क्षमा करे' या 'sorry' बोल दिया जाएं तो अस्पताल और पुलिस के प्रकोप से बचा जा सकता है।
विद्यालय परिसर में क्षमा पर्व के इस पुनीत अवसर पर सभी ने आपस में क्षमा माँग कर विनम्रता का परिचय दिया।
अंत में सभी जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज और जीवन शिल्प पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं को क्षमा धारण करने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम के समापन के बाद सभी विद्यार्थी अपने कक्षाओं में पहुचे उनका आएं अतिथियों द्वारा नैतिक शिक्षा और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछकर मौखिक परीक्षण किया गया। जिसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़-कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में कैलाशचन्द जैन, राजकुमार जैन, अखिलेश जैन, प्रबन्धक विकास जैन, अभिभावक जन एवं सभी जीवन शिल्प शिक्षक और छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।

Monday, September 25, 2017

बड़े व्यक्तित्व से हुआ जीवन शिल्प बड़ा..

बड़े व्यक्तित्व ने आकर बनाया जीवन शिल्प को बड़ा
         केन्द्र सरकार के सुप्रतिष्ठित शिक्षा-संस्थान 'श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ (मानित विश्वविद्यालय) नई दिल्ली में विगत उनतीस वर्षों से गरिमापूर्वक सेवारत प्रो.सुदीप जैन इस देश के इतिहास में सर्वप्रथम व्यक्ति हैं, जिन्हें चालीस वर्ष से कम आयुवर्ग का श्रेष्ठ विद्वान् का राष्ट्रपति-सम्मान अर्जित किया।
        देश-विदेश में अपनी प्रतिभा से जनमानस को कायल करने वाले  प्रो.जैन ने जीवन शिल्प के छात्रों को सम्बोधित कर अनेक छात्रोपयोगी आवश्यक जानकारियां दी। उन्होंने छात्रों के तीन प्रकार जप्पी, टप्पी और गप्पी बताएं। वही भारत नाम कैसे और देश के गौरव की बातें बतलाई।
        प्रो.जैन द्वारा मनमोहक अंदाज में अनेक महत्वपूर्ण एवं प्रासंगिक बातों को छात्रों एवं अध्यापकों ने मुग्ध होकर सुना।
अन्त में जीवन शिल्प की प्रशंसा और प्रगति की कामना करते हुए आगे पुनः पधारने का आश्वासन दिया।
        इसके बाद कक्षाओं का निरीक्षण कर कक्ष एवं शिक्षण कीप्रशंसा एवं अधिक प्रगति के लिए आवश्यक सुझाव प्रदान किये।
       प्रो.जैन सर प्राकृत, संस्कृत, अपभ्रंश, पालि, कन्नड़ आदि भाषाओं के मनीषी व हिन्दी के सिद्धहस्त-लेखक हैं।
प्रो.जैन की लेखनी से लिखित 38 यशस्वी कृतियों का प्रकाशन हो चुका है; एवं 250 से अधिक आलेखादि रचनायें भी प्रकाशित हो चुकीं हैं। विशेषज्ञता के क्षेत्र में पाण्डुलिपिशास्त्र, अभिलेख-शास्त्र, जैनदर्शन, भाषाविज्ञान, सिद्धहस्त-लेखन, हृदयग्राही-सम्प्रेषण, प्रभावी वक्तृत्व, कुशल-प्रबंधन आदि के अतिरिक्त एक सात्त्विक-जीवनशैली के अभिज्ञान माने जाते हैं।
जीवन शिल्प सदैव छात्र/छात्राओं की उन्नति हेतु विशेषज्ञों को आमन्त्रित करता रहा है।
       शिक्षा के साथ अनेक गति-विधियों का सञ्चालन  छात्रों के व्यक्तित्व पर स्पष्ट देखा जा सकता है।
जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज के प्रांगण में हुये इस कार्यक्रम में जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर के, प्रबंधक विकास जैन, शिक्षकजन छात्र/छात्रा एवं जीवन शिल्प पब्लिक स्कूल के अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Wednesday, August 16, 2017

हमारा स्वतन्त्रता दिवस जीवन शिल्प के संग

जीवन शिल्प में 71वें स्वतंत्रता दिवस की धूम..
आजाद होने के इस दिन को जीवन शिल्प में देश के वीर शहीदों को याद करते हुए मनाया।
सबसे पहले भव्य जुलुस-झाँकी आदि के द्वारा नगर भ्रमण किया गया जिसमें जीवन शिल्प विद्यालय के छात्र/छात्राओं के साथ शिक्षक व दिल्ली से पधारे अतिथियों ने भी हिस्सा लिया।
फिर ध्वजा रोहन किया गया।
तत् पश्चात छात्र/छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को खूब लुभाया साथ में प्रतिभा सम्मान जिसमें प्रत्येक कक्षा (प्रथम से 12th तक) से मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में हमारे साथ प्रिय नगर जन की उपस्थित में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से पत्रकार और समाजसेवी विवेक शर्मा (डायरेक्टर सेंटर फॉर सोशल डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन) ने बानपुर के लोगों एवं जीवन शिल्प के छात्र/छात्राओं को शुभकामनायें के साथ अनेक हितकर बातें बताई। वही प्रतिनिधी सहविंद्र सिंह ने भारत माता के उपकार के साथ जीवन शिल्प के कार्यों की प्रशंसा की। जीवन शिल्प संचालक विकास जैन ने पार्ट-1-2-3 के माध्यम से कछुए और खरगोश की कहानी सुनाकर अनेक शिक्षाप्रद सार दिए।
जीवन शिल्प की यह टीम कार्यक्रम के बाद बानपुर के समीपवर्ती गाँवों की स्थिति को समझने एवं वहाँ के बच्चों के शिक्षा का स्तर और जमीनी तौर पर जीवन शिल्प के कार्यों की जानकारी लेने साथ ही लोगों की रोजगार से संबंधित समस्याओं को समझने का प्रयास गया।
इस कार्यक्रम में समाजोत्थान में कार्यरत N.G.O. से अनुभव जैन दिल्ली, अभिभावक गण,  सम्मानीय क्षेत्रीय जन एवं समस्त जीवन शिल्प परिवार उपस्थित रहा।
                   समायोजन कर्ता
जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज & जीवन शिल्प पब्लिक स्कूल बानपुर-ललितपुर(उ.प्र.)

Tuesday, March 7, 2017

भाव-भीना रहा जीवन शिल्प क्लास12th का विदाई समारोह 2017

जीवन शिल्प के आँगन में चौथा विदाई समारोह..
जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर में 12th क्लास को अग्रिम जीवन की मंगल-कामनाओं के साथ विदाई दी गई।
जिसमें -
          🔹 राजकुमार जी(सी.ए.) मुंबई
          🔸 साहित्यकार डॉ0लाल जी सहाय
          🔸संस्थापक सदस्य जन
          🔹विकास जैन'जीवन शिल्प'प्रबन्धक
          🔸संजीव जैन लकी बुकडिपो ललितपुर
           🔹पवन जैन मयंक इलेक्ट्रिकल्स
           🔸एस.ओ. बानपुर
           🔹ग्रामीण प्रमुख जन
           🔸अभिभावक जन
           ♦समस्त जीवन शिल्प कॉलेज स्टॉफ
            जीवन शिल्प स्कूल स्टॉफ
            🔴समस्त जीवन शिल्प छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वार्षिक खेल प्रतियोगिता पुरुस्कार वितरित किए गये।
             अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं ने अपने विद्यालय-अध्ययन सम्बन्धी अनुभवों को सुनाकर जीवन शिल्प के प्रति अपनी सुन्दर भावनाएं रखी।
कक्षा 12th के सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया एवं अपने जीवन को सफल-हितकारी-सार्थक बनाने के लिए विशिष्ट जन और शिक्षकों से जीवन यापन हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त हुए।
राजकुमार जैन मुम्बई ने छात्रों के भविष्य सम्बन्धी अनेक जानकारियां दी।
     प्रबन्धक विकास जैन ने सफलता के लिए सर्वप्रथम सोच-विचार कर निर्णय, न्याय-नीति से जीवन यापन और देश हित में अपना कुछ न कुछ सहयोग दे इस तरह की बात रखी।
वही ग्रामीण प्रमुख जन ने विद्यालय के बारे में कहा कि
            जीवन शिल्प के छात्र अनुशासन के साथ अध्ययन कर सही मायने में शिक्षित होने का प्रयास करते हैं।
          उन्हें यहाँ सदाचार, मानवता, विनम्रता, क्षमा, आपसी सहयोग आदि नैतिक गुणों को आत्मसात कराया जाता है ताकि वे देश व समाज को सम्यक् रूप से अपना सहयोग प्रदान कर सके।
         दसवीं के छात्रों को भी भेट और शुभकामनाये दी गयी।
यहाँ शिक्षक सम्मान में सभी टीचर्स को संस्थापकों ने साल पहनाये वही छात्रों ने भेंट देकर उनका आशीर्वाद लिया।
         छात्रों का अपने विद्यालय के प्रति प्रेम और शिक्षकों के प्रति बहुमान देख सभी गदगद हुए।
अन्त में अखिलेश जैन(पूर्व प्रधान) ने  राजकुमार जैन (सी.ए.)मुम्बई, डॉ.लाल जी सहाय टीकमगढ़, सहविन्द सिंह (प्रधान प्रमुख), संजीव जैन (लकी बुक डिपो), पवन जैन (मयंक इलेक्ट्रिकल्स) और शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Friday, March 3, 2017

जीवन शिल्प छात्र विदाई समारोह में भावुक हुए सब..

जीवन शिल्प के आँगन में चौथा विदाई समारोह हुआ..
4 मार्च को 12th क्लास को अग्रिम जीवन की मंगल-कामनाओं के साथ विदाई दी।
जिसमें -
          🔹 राजकुमार जी(सी.ए.) मुंबई
           🔸 साहित्यकार डॉ0लाल जी सहाय
           🔸संस्थापक सदस्य जन
           🔹विकास जैन'जीवन शिल्प'प्रबन्धक
           🔸लकी बुक डिपो ललितपुर
            🔹पवन जैन मयंक इलेक्ट्रिकल्स
            🔸एस.ओ. बानपुर
            🔹ग्रामीण प्रमुख जन
            🔸अभिभावक जन
            ♦समस्त जीवन शिल्प कॉलेज स्टॉफ
            जीवन शिल्प स्कूल स्टॉफ
            🔴समस्त जीवन शिल्प छात्र/छात्रा उपस्थित हुए।
♨कार्यक्रम में स्पोर्ट्स कॉम्पीटिसन विनर्स को प्राइज़ वितरित किए गये।🎖🏆🏅
             अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं अपने जीवन को सफल-हितकारी-सार्थक बनाने के लिए विशिष्ट जन एवं शिक्षकों से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए
            जीवन शिल्प के छात्र अनुशासन के साथ अध्ययन कर सही मायने में शिक्षित होने का प्रयास करते हैं।
          उन्हें सदाचार, मानवता, विनम्रता, क्षमा, आपसी सहयोग आदि नैतिक गुणों को आत्मसात कराया जाता है ताकि वे देश व समाज को सम्यक् रूप से अपना सहयोग प्रदान कर सके।
       जीवन शिल्प के बच्चे
        उज्वल भविष्य कल के।।

Saturday, February 25, 2017

बी.एस.एफ. टीम आया जीवन शिल्प के आँगन में

बी.एस.एफ. जवानों का मन-भावन स्थल बना जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज..
चुनावी समर में निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव प्रक्रिया बनाने का क्रेडिट हमारे इन जवानों को ही जाता है जो बोर्डर हो चुनाव हो या देश में आई कोई आपदा उसे सम्भालने के लिए बड़ी तत्परता से कार्यरत रहते हैं।
असल जिंदगी के हीरो इन्हे ही कहा जाना चाहिए।
जीवन शिल्प के आँगन में ऐसे पराक्रमी सौ से अधिक जवानों का आगमन हुआ।
भले ये चुनाव की व्यवस्था के लिए आये पर जीवन शिल्प को इनका भरपूर लाभ मिला।
B.S.F. हेड इंचार्ज के द्वारा जीवन शिल्प छात्र/छात्राओं को 80 मिनिट की क्लास मिली जिसमें जवानों की भर्ती & कार्य-विधि के बारे में बताया गया।
उत्सुक छात्रों को हथियार के प्रकार और प्रयोग के बारे में बताया और दिखाया गया।
छात्र/छात्राओं का उत्साह और बी.एस.एफ. जवानों का सरल व्यवहार दोनों ही एक-दूसरे के लिए प्रसन्नता दायक रहे।
उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा देख माना कि जीवन शिल्प वास्तव में अपने नाम को सार्थक कर रहा है।
छात्रों ने उनका खूब सम्मान किया साथ ही विद्यालय की ओर से जीवन शिल्प पुस्तिका भेट की।

Wednesday, January 25, 2017

साल के शुरूआत में ही ढेरों काम जीवन शिल्प के नाम..

ठंड से न मरे कोई इसी सोच से चौ0स्व0बाबूलाल जैन की स्म्रति में गरीब-असहायों को करीब 11 वर्षों से कम्बल वितरण किए जा रहे हैं।
इसी को आगे बढ़ाते हुए
                जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज परिवार ने बानपुर क्षेत्र के लोगों को ही नही रोड निर्माण हेतु दिहाड़ी पर कार्यरत अनेक महिलाओं को भी कम्बल बाँटकर, उनकी आत्म-निर्भरता के लिए उत्साहित किया।
         इस तरह शिक्षा ही नही जीवन शिल्प परिवार नुक्कड़ बहस के माध्यम से राजनीतिक जन-जागृति, कम्बल वितरण के माध्यम से मानव सेवा जैसे सामाजिक कार्यों से क्षेत्र के हित में तत्पर रहता है क्योकि क्षेत्र हमारा है और इसकी प्रगति में सह-भागी बनना हमारे लिए गौरव की बात है।

Tuesday, January 17, 2017

लालच से नही सर्व-हित में करे वोट

  न हथियार से मिलते हैं न अधिकार से मिलते हैं..!!
लोगों के वोट अब कार्य और विकास से मिलते हैं..!!

जीवन शिल्प में ,S.D.M., तहसीलदार, शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्तिथि में जुलुस और संबोधन कर मतदाता जागरूकता की पहल की।
     उन्होंने जाति, पैसा आदि के प्रलोभन से हटकर सही उम्मीदवार चुनने की बात कही।
      वही प्रबन्धक विकास जैन ने छात्रों से कहा जैसे शिक्षक की जाति देखकर नही योग्यता के आधार पर ही छात्र सम्मान देते हैं वैसे ही योग्यता देखकर नेता चुनना चाहिए साथ ही शिक्षा के माध्यम से सबकों जागरूक बनाने की दिशा में जीवन शिल्प भी कार्य करेगा।
जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर में हुई मतदाता जागरूक अभियान कार्यक्रम से शिक्षक व छात्र/छात्राओं ने स्वयं, परिवार एवं गांव को समझाने का भी संकल्प लिया।

Monday, January 9, 2017

साहित्यकारों ने किया साहित्य रत्न को याद

चरण नही, आचरण छुएं
जीवन शिल्प के मंच से नामी साहित्यकारों ने किया साहित्य रत्न को याद..
प्रख्यात साहित्यकार वृंदावन लाल वर्मा की जयंती पर उन्हें स्मरण कर साहित्य जगत के जाने-माने श्री डा0 कैलाश मडवैया के मुख्य आतिथ्य और रचनाकार अभिनन्दन गोयल टीकमगढ़ की अध्यक्षता में बुन्देली माटी के सपूत वर्मा जी के कर्तृत्व-व्यक्तृत्व पर विविध विचार आये अपने एक उपन्यास को लिखने के लिए डॉ0वर्मा वर्षों अध्ययन कर बारीकियों का ध्यान रखने की कार्य- शैली और बुन्देली अनेक शब्दों का प्रयोग करने वाले रचनाकार रहे डा0मडवैया ने आगे कहा कि महान लोगों के चरण नही आचरण छूना चाहिए।
साहित्यकार बाबूलाल द्विवेदी, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि साहविंद्र सिंह, चौ0राजकुमार जैन, कोमल सिंघई एवं जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर के प्रबन्धक एवं समस्त शिक्षक व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।