जीवन शिल्प में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में भी रचनात्मकता दिखी। परीक्षा में जहा बोर्ड परीक्षा की तरह बैठने की व्यवस्था टीचर्स हेड मनोज पुष्पकर सर के द्रारा की गई, साथ ही नक़ल व अनुशासन के प्रति भी जीवन शिल्प टीचर्स सख्त रहे। इतना ही नहीं पेपर के बाद क्वेश्चन पेपर पर 40 मिनिट का डिस्कस छात्रो द्व्रारा प्रत्येक पेपर के बाद किया गया। जिससे छात्रो में मात्र रट कर या तुक्का मारकर लिखने की जगह ठीक तरीके से समझ कर लिखने की कला विकसित होगी साथ ही जीवन शिल्प का उद्देश्य की भी पूर्ति होती है। प्रोत्साहन हेतु छात्रो को पुरुष्कार भी बाटे गये।इस तरह नये और बेहतर ढंग से संपन्न होने जा रही है जीवन शिल्प के छात्रों की परीक्षा ...
u tell i search
Wednesday, December 19, 2012
Tuesday, December 18, 2012
Monday, December 17, 2012
गेस्ट लेक्चरर के रूप में पूने से आये सोफ्टवेअर इंजीनियर आशीष जैन एवम टीवी एंकर प्रियंका ने दी जीवन शिल्प के छात्रो को कंप्यूटर ट्रेनिंग...
गेस्ट लेक्चरर के रूप में पूने से आये सोफ्टवेअर इंजीनियर आशीष जैन एवम टीवी एंकर प्रियंका जैन ने दी जीवन शिल्प इंटर कॉलेज के छात्रो को कंप्यूटर ट्रेनिंग के रूप में कंप्यूटर की उपयोगिता एवम चलने के सही तरीके पर बात की जिसे छात्रो ने उत्साह के साथ समझा। आशीष जैन ने कहा की यहाँ के छात्र जिज्ञासु और अनुशासित है, जिसे देखकर मेरा मन बार-बार जीवन शिल्प आने का होगा। साथ ही टीवी एंकर प्रियंका ने बोलने के तरीके और आत्मविश्वास पर बात की।
जीवन शिल्प के आँगन में पधारे जिला के सबसे बड़े अधिकारी...
www.jeevanshilp.in
जीवन शिल्प के आँगन में पधारे जिला के सबसे बड़े अधिकारी जिला कलेक्टर का जीवन शिल्प परिवार ने भव्य किया। जिला कलेक्टर (डीएम) को जीवन शिल्प के एम0 डी0 विकास जैन ने जीवन शिल्प की गतिविधियों के बारे में बताते हुए जिले में जीवन शिल्प का शिक्षा को बेहतर बनाने का संकल्प और योजना से भी अवगत कराया साथ ही उच्च कोटि के कवि ह्रदय सहविंद सिंह ने भी डीएम साहब से जीवन शिल्प की तत्परता, प्रतिबद्धता,सुनियोजितता और उसके अब तक के शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्यो के बारे में बताया। डीएम साहब जिले में शिक्षा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जीवन शिल्प को बेहतर विकल्प के रूप में बताया। साथ ही जीवन शिल्प भवन की भी सराहना की साथ ही मेरे(एम0 डी0 विकास जैन के) कहने पर अगली बार जीवन शिल्प के छात्रो की क्लास लेने की भी स्वीकृति दी।
जीवन शिल्प के आँगन में पधारे जिला के सबसे बड़े अधिकारी जिला कलेक्टर का जीवन शिल्प परिवार ने भव्य किया। जिला कलेक्टर (डीएम) को जीवन शिल्प के एम0 डी0 विकास जैन ने जीवन शिल्प की गतिविधियों के बारे में बताते हुए जिले में जीवन शिल्प का शिक्षा को बेहतर बनाने का संकल्प और योजना से भी अवगत कराया साथ ही उच्च कोटि के कवि ह्रदय सहविंद सिंह ने भी डीएम साहब से जीवन शिल्प की तत्परता, प्रतिबद्धता,सुनियोजितता और उसके अब तक के शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्यो के बारे में बताया। डीएम साहब जिले में शिक्षा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जीवन शिल्प को बेहतर विकल्प के रूप में बताया। साथ ही जीवन शिल्प भवन की भी सराहना की साथ ही मेरे(एम0 डी0 विकास जैन के) कहने पर अगली बार जीवन शिल्प के छात्रो की क्लास लेने की भी स्वीकृति दी।
जीवन शिल्प छात्रो को ट्राफिक नियमो से रूबरू कराते हुए थाना अध्यक्ष...
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज आकर छात्रो को ट्राफिक नियमो से रूबरू कराने आये थाना अध्यक्ष ने शिक्षण संस्थान को खूब-खूब सराहा। थाना अध्यक्ष ने कहा की यह जिले का पहला शिक्षण संस्थान है जहा की बिल्डिंग के साथ-साथ यहाँ की पढाई का तरीका भी काबिले तारीफ है। उन्होंने छात्रो की तारीफ करते हुए कहा की यहाँ के छात्रो पर मैंने गौर किया है उनका चलना, उठना, बैठना, बात करना सब कुछ बहुत अच्छा है। शिक्षा के क्षेत्र में आगामी दो वर्षो में ही जीवन शिल्प सर्व-श्रेष्ठ मुकाम को हाशिल करेगा येसे विश्वास के साथ उन्होंने जीवन शिल्प के छात्रो के साथ अपने अनुभव व ज्ञान को वाटा....
Monday, December 10, 2012
बेहतर तारीखे से हुआ जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में कम्बल वितरण का कार्यक्रम..
जीवन शिल्प परिवार यू तो आये दिन कुछ न कुछ नया बाल हित में करता ही रहता है। पर इस बार वृद्धो और असहायों को ध्यान में रखते हुए रजाई वितरण का कार्यक्रम हुआ, जिसमे कई गणमान्य नेताओ- केन्द्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बडोनिया, वरिष्ठ किसान नेता खिलन सिंह, अमर सिंह बुंदेला, आला प्रसाद निरंजन, थाना अध्यक्ष इत्यादी अनेक अतिथिगण उपस्थित रहे।
जीवन शिल्प परिवार के बालिकाओ द्व्रारा सरस्वती वंदना फिर स्वागत गीत के साथ ''वाह रे विकास और हमारी शिक्षा'' नामक एक नाटक जिसमे देश की समस्याओ और उनके समाधान पर प्रकाश डाला गया।

उसके बाद मैंने (विकास जैन M.D.जीवन शिल्प इंटर कॉलेज ) विद्यालय की सारी गतिविधियों यानि की अबतक के जीवन शिल्प के कार्य - टीचर्स ट्रेनिंग कैम्प, ग्रामीण विजिट, प्रोग्रेश कार्ड, पेरेंट्स अवेयर नेस प्रोग्राम, स्पोर्ट्स, गेस्ट लेक्चर, आर्ट कैंप इत्यादी अनेक कार्यक्रम मात्र 5 माह में किये उनकी जानकारी सबको दी। जिसकी सबने खूब प्रशंसा की। मंत्री जी ने जीवन शिल्प परिवार को खूब बधाई दी एवम शिक्षा के क्षेत्र में विकास भाई(मुझे) एवम उनके परिवार को बहुत सराहा...
जीवन शिल्प परिवार के बालिकाओ द्व्रारा सरस्वती वंदना फिर स्वागत गीत के साथ ''वाह रे विकास और हमारी शिक्षा'' नामक एक नाटक जिसमे देश की समस्याओ और उनके समाधान पर प्रकाश डाला गया।
उसके बाद मैंने (विकास जैन M.D.जीवन शिल्प इंटर कॉलेज ) विद्यालय की सारी गतिविधियों यानि की अबतक के जीवन शिल्प के कार्य - टीचर्स ट्रेनिंग कैम्प, ग्रामीण विजिट, प्रोग्रेश कार्ड, पेरेंट्स अवेयर नेस प्रोग्राम, स्पोर्ट्स, गेस्ट लेक्चर, आर्ट कैंप इत्यादी अनेक कार्यक्रम मात्र 5 माह में किये उनकी जानकारी सबको दी। जिसकी सबने खूब प्रशंसा की। मंत्री जी ने जीवन शिल्प परिवार को खूब बधाई दी एवम शिक्षा के क्षेत्र में विकास भाई(मुझे) एवम उनके परिवार को बहुत सराहा...
Friday, December 7, 2012
सैकड़ो गरीबो और असहयो को निशुल्क कम्बल एव रजाई वितरण करेगा जीवन शिल्प परिवार....
8 दिसम्बर को सैकड़ो गरीबो और असहयो को निशुल्क कम्बल एव रजाई वितरण करेगा जीवन शिल्प परिवार....
देश के सैकड़ो गरीबो और असहयो के हित को ध्यान में रखते हुए उनकी सहायतार्थ 11 बर्षो से निशुल्क कम्बल वितरण मेरे दादा जी स्व0 बाबूलाल जैन के ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। इसी परंपरा में इस वर्ष भी सैकड़ो गरीबो और असहयो के हित को ध्यान में रखते हुए निशुल्क कम्बल एव रजाई वितरण किये जा रहे है। जिसका आयोजन जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में किया जायेगा।
जिसमे कई नेता, अधिकारी एवम गणमान्य व्यक्ति सामिल होगे। कार्यक्रम में जीवन शिल्प परिवार के छात्रो द्व्रारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जायेगे।
देश के सैकड़ो गरीबो और असहयो के हित को ध्यान में रखते हुए उनकी सहायतार्थ 11 बर्षो से निशुल्क कम्बल वितरण मेरे दादा जी स्व0 बाबूलाल जैन के ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। इसी परंपरा में इस वर्ष भी सैकड़ो गरीबो और असहयो के हित को ध्यान में रखते हुए निशुल्क कम्बल एव रजाई वितरण किये जा रहे है। जिसका आयोजन जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में किया जायेगा।
जिसमे कई नेता, अधिकारी एवम गणमान्य व्यक्ति सामिल होगे। कार्यक्रम में जीवन शिल्प परिवार के छात्रो द्व्रारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जायेगे।
Monday, November 12, 2012
जीवन शिल्प को और बेहतर बनाने के लिए शिक्षा में पहिचान बनाने वाले शिक्षण संस्थान ''प्रतिभा स्थली'' जबलपुर का हमने दौरा किया। वैसे तो प्रतिभा स्थली अपनी शिक्षण कार्य पद्धति और व्यवस्थित व समर्पित आ0 शिक्षक दीदियो के कारण शिक्षा में अब्बल है पर मात्र जैन लडकियों तक ही सीमित होने से अन्य को उनका लाभ ही नहीं मिल पाता। पर जीवन शिल्प में हम सब जाति और वर्गो का ध्यान रखते हुए शिक्षा को सर्व शुलभ और सर्व हितकारी बनाने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।
प्रतिभा स्थली में हमने देखा ... क्लास रूम, मेस जिसे पायस पूर्णा के नाम से जाना जाता है, छात्रावास आडिटोरियम,व्यवस्थित वातावरण और 24 घंटे बालिकाओ के हित में लगी आ0 दीदीया इत्यादी कितना सुंदर है यह सबकुछ भाई वाह....
Sunday, November 11, 2012
इतनी जल्दी नंबर वन
आखिर कोई भी काम हो समय तो लगता ही है, हाथो पर आम कहा जमते है पर ऐसा हो रहा है। जी हा कहते है तवियत से पत्थर को उछालो तो आसमान में भी छेद हो सकता है और मेहनत रंग लाती ही है।यही विचार हमारे जीवन शिल्प इंटर कॉलेज पर लागु होते है। जहा महज चार माह में ही बच्चो के शिक्षा के साथ-साथ सोच-विचार में भी बहुत बेहतर सुधर हुआ है। यह कहना किसी और का नहीं बल्कि छात्रो के माता-पिता /अभिभावकों का है। इसका कारण योग्य शिक्षण तो है ही उसके साथ-साथ बच्चो की चहुमुखी प्रतिभा के विकास हेतु समय-समय पर अनेक गतिविधियों के माध्यम से उनको योग्य बनाना है।
इसी में आगे बढ़ते हुए छात्रो की रूचि और ज्ञान बढ़ाने के लिए मुम्बई की एक ट्वाय कम्पनी ने जीवन शिल्प इंटर कॉलेज आकर बच्चो को तकनिकी शिक्षा से जोड़ने और उनके ज्ञान के स्तर को सरल तरीके से बढाने के लिए आने की स्वीकृति दे दी है। वे यहाँ (जीवन शिल्प ) आकर दिखायेगे की गाडियों की स्टेरिंग के घुमाने से गाडी कैसे मुड़ जाती है,मशीने कैसे काम करती है इत्यादी अनेक तरह की तकनिकी समझ के लिए उपयोगी सामग्री (ट्वाय) डेमो के रूप में चलते हुए दिखाकर बताया जायेगा यानि भली प्रकार से देखकर सीखेगे मशीनी संचालन छात्र-गण । तो है न जीवन शिल्प सबसे आगे की दौड़ में सामिल।
विकास जैन
Saturday, November 10, 2012
अहिसक दीपावली मनायेगे जीवन शिल्प के छात्र और शिक्षक...
अहिसक दीपावली मनाने की पहल करते हुए जीवन शिल्प परिवार पटाखे नहीं फोड़ेगा और नाहीं कोई असभ्य आचरण करेगा बल्कि मर्यादा पुरषोत्तम राम और भ0 महावीर के गुणों को जीवन में अपनाने के प्रयास में लगेगा। जीवन शिल्प के छात्र और शिक्षक दोनों के इस संकल्प से निश्चित ही एक सुन्दर सन्देश देश में जायेगा। इतना ही नहीं आने वाली दीपावली की छुट्टियों के साथ स्टूडेंट्स ने उसका महत्व समझा और उसे मनाने का सही तरीका भी समझा।आज जीवन शिल्प परिवार से जुड़े सभी सदस्यों को मिष्ठान्न वितरित किया गया।
Monday, November 5, 2012
पत्रकारिता संघ की मीटिंग में जमकर बोले हम...
पत्रकारों की एक जुटता के उद्देश्य से वुलाई गई मीटिंग में सभी पत्रकारों ने अपने-अपने विचार रखे जिसमे मुझे (M.D.जीवन शिल्प इंटर कॉलेज ) भी का अवसर मिला जहा मैंने पत्रकारिता के बेहतर कार्यो से अवगत करते हुए क्षेत्र के शिक्षा में पिछडे होने और कारण और उस पर खुद के कार्यो की जानकारी दी। जिसे सभी पत्रकार साथियों ने सराहा। इसके साथ ही मीटिंग जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में करनी की बात कही।
Sunday, October 28, 2012
Saturday, October 27, 2012
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज के जिले में अव्वल बनने की ओर एक और कदम
जीवन शिल्प टीचर्स ने छात्रो के गाव-गाव और घर-घर जाकर छात्रों के रिपोर्ट कार्ड और उपस्थिति कार्ड बाटे
एवम उनके माता-पिता/अभिभावको से मिलकर उनके अध्ययन-अध्यापन की जानकारी ली। छात्रो के माता-पिता का कहना था की यह पहला स्कूल है, जहा के टीचर्स खुद उत्साह के साथ हमसे मिलने आये एवं विद्यालय के लिए हमसे सुझाव मागे। कई अभिभावकों का यह भी कहना था कि हमारे बच्चे ने अन्य स्कूलों में अब तक जितनी पढ़ाई नहीं की है उससे ज्यादा जीवन शिल्प में तीन महीने में हुई है, साथ ही बच्चे के बोल-चाल में भी सुधार हुआ है।
हम कह सकते है कि जीवन शिल्प इंटर कॉलेज जिले में अव्वल दर्जे की शिक्षा के लिए प्रयास रत है। जो निश्चित ही इसे जिले में प्रथम विद्यालय होने का गौरव दिलाएगी।
जीवन शिल्प टीम में शामिल टीचर्स- विकास जैन (M.D),मनोज पुष्पकार,घनेंद सिंह,गौरव राठोर,शिवकांत नामदेव इत्यादी।
एवम उनके माता-पिता/अभिभावको से मिलकर उनके अध्ययन-अध्यापन की जानकारी ली। छात्रो के माता-पिता का कहना था की यह पहला स्कूल है, जहा के टीचर्स खुद उत्साह के साथ हमसे मिलने आये एवं विद्यालय के लिए हमसे सुझाव मागे। कई अभिभावकों का यह भी कहना था कि हमारे बच्चे ने अन्य स्कूलों में अब तक जितनी पढ़ाई नहीं की है उससे ज्यादा जीवन शिल्प में तीन महीने में हुई है, साथ ही बच्चे के बोल-चाल में भी सुधार हुआ है।
हम कह सकते है कि जीवन शिल्प इंटर कॉलेज जिले में अव्वल दर्जे की शिक्षा के लिए प्रयास रत है। जो निश्चित ही इसे जिले में प्रथम विद्यालय होने का गौरव दिलाएगी।
जीवन शिल्प टीम में शामिल टीचर्स- विकास जैन (M.D),मनोज पुष्पकार,घनेंद सिंह,गौरव राठोर,शिवकांत नामदेव इत्यादी।
Friday, October 26, 2012
Monday, October 15, 2012
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में आर्किटेक्ट और इंजीनियरिंग की क्लास
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में आर्किटेक्ट और इंजीनियरिंग की क्लास हुई। जिसमे आर्किटेक्ट और इंजीनियरिंग से सम्बन्धित जानकारी और इनमे करियर की जानकारी अदिती जैन डेल्ही और अरुण सर कलकत्ता ने दी। जिसमे जीवन शिल्प के 9th और 11th क्लास के स्टूडेंट सोत्साह सामिल रहे।
जीवन शिल्प को एक सुंदर और व्यवस्थित विद्यालय बनाने में भी अदिती जैन और अरुण सर का योगदान रहा है।Friday, October 12, 2012
ब्र0 रविन्द्र जी आत्मन के सानिध्य में चर्चा और चर्या बिषय पर गोष्ठी सम्पन्न
प0 बाल ब्र0 रविन्द्र जी आत्मन के सानिध्य में
''चर्चा और चर्या'' बिषय पर गोष्ठी सम्पन्न हुई।
बानपुर में लगभग 15 दिनों का आ0 रविन्द्र जी (पंडित जी) साहब का सत समागम मिला।
वात्सल्य पूर्ण वाणी से पंडित जी साहब ने दोनों समय धर्मं अमृत पिलाया।
समाज का उत्साह और लगन को देखकर उन्होंने आते रहने का विश्वास दिलाया।
साथ ही जीवन शिल्प इंटर कॉलेज को देखकर उसके उज्ज्वल भविष्य की बात की।
इसी दौरान चर्चा और चर्या बिषय पर एक विद्वुत गोष्ठी का भी आयोजन किया गया इसमे अनेक विद्वानों ने भाग लिया। जिसमे प्रमुख रमेश जी सोनगण , सुरेश जी पिपरा . सुदीप जी जवेरा . प्रेमचंद जी राजीव जी बानपुर .विकास जी जीवन शिल्प इत्यादि ने बिषय को समझाया . अंत में पंडित जी साहब का उदवोधन मिला।
''चर्चा और चर्या'' बिषय पर गोष्ठी सम्पन्न हुई।
बानपुर में लगभग 15 दिनों का आ0 रविन्द्र जी (पंडित जी) साहब का सत समागम मिला।
वात्सल्य पूर्ण वाणी से पंडित जी साहब ने दोनों समय धर्मं अमृत पिलाया।
समाज का उत्साह और लगन को देखकर उन्होंने आते रहने का विश्वास दिलाया।
साथ ही जीवन शिल्प इंटर कॉलेज को देखकर उसके उज्ज्वल भविष्य की बात की।
इसी दौरान चर्चा और चर्या बिषय पर एक विद्वुत गोष्ठी का भी आयोजन किया गया इसमे अनेक विद्वानों ने भाग लिया। जिसमे प्रमुख रमेश जी सोनगण , सुरेश जी पिपरा . सुदीप जी जवेरा . प्रेमचंद जी राजीव जी बानपुर .विकास जी जीवन शिल्प इत्यादि ने बिषय को समझाया . अंत में पंडित जी साहब का उदवोधन मिला।
Tuesday, October 2, 2012
Saturday, September 15, 2012
Friday, September 14, 2012
धूम-धाम से मनाया जीवन शिल्प इंटर कॉलेज द्वारा हिंदी दिवस...
हिंदी दिवस खूब धूम-धाम से मनाया जीवन शिल्प इंटर कॉलेज के छात्रो एवं अध्यापको द्वारा
जीवन शिल्प कॉलेज में छात्रो को शुद्ध हिंदी उच्चारण शिखा कर एवं हिंदी का महत्व बताकर
सही मायने में हिंदी दिवस मनाया।
हिंदी हमारी भाषा है जिस पर हमें गर्व है।
यह देवनागरी लिपि विस्तार को समेटे एक सुंदर और अदभुत भाषा है।
जीवन शिल्प कॉलेज में छात्रो को शुद्ध हिंदी उच्चारण शिखा कर एवं हिंदी का महत्व बताकर
सही मायने में हिंदी दिवस मनाया।
हिंदी हमारी भाषा है जिस पर हमें गर्व है।
यह देवनागरी लिपि विस्तार को समेटे एक सुंदर और अदभुत भाषा है।
Saturday, September 8, 2012
फिल्मी कलाकार आलोकनाथ जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर आयेगे..
हम आपके है कौन , हम साथ-साथ है , ताल , विवाह जैसी सैकड़ो फिल्मो में काम कर चुके महान कलाकार आलोकनाथ जल्द ही जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर के छात्र-छात्राओ से मिलकर उन्हें सफलता के गुर सिखायेगे। मुम्बई में अपना नाम जमा चुके आलोकनाथ कई उतार-चढ़ाव के बाद आज एक अलग पहचान बना चुके है। हिंदी फिल्मो में हीरो या हिरोइन के पिता के रोल के लिए फिल्मकार सबसे पहले आलोकनाथ का नाम ही पसंद करते है। फिल्मो में ही नहीं टी0 वी0 सीरियल में भी आपका अभिनय बेमिशाल है।
आ0 बाल ब्रह्मचारी रविन्द जी 'आत्मन' 12 से 18 सितम्बर तक करेगे बानपुर प्रवास
आ0 बाल ब्रह्मचारी रविन्द जी 'आत्मन' 12 से 18 सितम्बर तक करेगे बानपुर प्रवास
अनेको रचनाओ और पाठो के रचनाकार आध्यात्मिक चिंतन और सदाचारी जीवन वृत्ति रखने वाले आ0 प0 जी साहब से लाभान्वित होगे जीवन शिल्प इंटर कॉलेज के अध्यापक और छात्र
गौरतलब है की जीवन शिल्प इंटर कॉलेज के प्रेरणा श्रोत आ0 प0 जी साहब कॉलेज आकर अध्यापको को सम्बोधन और छात्रो को मार्ग-दर्शन व् उपदेश देगे।
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज के अध्यापक और छात्रो का जीवन सदाचारी और उच्च विचारवान बने
अनेको रचनाओ और पाठो के रचनाकार आध्यात्मिक चिंतन और सदाचारी जीवन वृत्ति रखने वाले आ0 प0 जी साहब से लाभान्वित होगे जीवन शिल्प इंटर कॉलेज के अध्यापक और छात्र
गौरतलब है की जीवन शिल्प इंटर कॉलेज के प्रेरणा श्रोत आ0 प0 जी साहब कॉलेज आकर अध्यापको को सम्बोधन और छात्रो को मार्ग-दर्शन व् उपदेश देगे।
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज के अध्यापक और छात्रो का जीवन सदाचारी और उच्च विचारवान बने
Thursday, September 6, 2012
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रो ने शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया .इस समारोह की अध्यक्षता श्री अखिलेश जैन के द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्रों ने अपने वक्तव्य देकर अध्यापको का आभार व्यक्त किया इसके साथ ही तिलक लगाकर सम्मानित किया और कॉलेज के प्रबंधक श्री विकास जैन के द्वारा सभी शिक्षको को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया और छात्रों को प्रेरणादायक कहानी सुनाकर उनको प्रेरित किया इस अवसर पर शिक्षको ने भी छात्रों को प्रेरित किया।
Wednesday, August 15, 2012
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर में खूब धूम-धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया ....
झंडा रोहन और फिर देश-भक्ति के कार्यक्रम के साथ बड़े हर्ष उल्लास से
मनाया बच्चो के कार्यक्रम और बड़ो का प्रोत्साहन खूब रंग लाया।
सबसे ज्यादा प्रसन्नता इस बात की रही कि कार्यक्रम में आये
सभी लोगो को कार्यक्रम इतना पसंद आया की वे देर तक चलने पर भी
अंत तक इसका आनंद लेते रहे।
Monday, July 30, 2012
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के तीन दिन पहले से गूजेगे देश भक्ति के गीत.. और होगा विशाल वृक्षारोपण
Wednesday, June 27, 2012
केंद्रीय मंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष ने जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर में चल रहे टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम को सराहा
केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बडोनिया ने जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर में आकर कॉलेज में चल रहे टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम की सराहना की साथ ही एसी ही ट्रेनिंग जिले में चल रहे अन्य विद्यालयो के लिए चलाने की मांग जीवन शिल्प इंटर कॉलेज प्रबंधक विकास जैन से की।
अध्यक्ष जी ने गाव में शिक्षा की बिगडती दशा को देखते हुए शिक्षा के सुधार के रूप में जीवन शिल्प द्वारा लगाये गये टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम की अत्यधिक प्रशंसा की.
Thursday, June 21, 2012
Wednesday, June 13, 2012
त्रिदिवसीय टीचर्स कैम्प आयोजित..
हमारे जीवन शिल्प के टीचर्स होगे कुछ ऐसे...
f'k{kk esa f'k{kd esuikVZ ;k Iyj dk dke djrk gS
vr% laLFkku ,sls f'k{kd pkgsxk tks &
1- xaHkhjrk vkSj xq:rk dk ifjp;A
2- laLFkku ds izfr bZekunkjh ,oa laLFkku esa
izse o lkSgnZiw.kZ ekgkSy cukuk A
3- f'k{kd ges'kk ltx jgs &
a- vius
fo"k; dks le>dj le>kus esaA
b- lsYQ
fMlhIysUM ds lkFk cPpksa dks fMlhIysUM djus esaA
c- cPpksa
ds Lrj ;k le> ds vuqlkj i<+kuk Js"B gS uk fd vius Lrj dks
4- f'k{kd dk
dRkZO; cPpksa dks csgrj f'k{kk nsdj mudk Hkfo"; mTtoy djuk gS] cPpksa dks
[kq'k djuk ughaA
5- NksVh lh nok
¼xksyh½ cM+s ls cM+k jksx Bhd dj nsrh gS fQj VhplZ Nk=ksa dh cqjh vknrks dks
D;ksa ughaA
6- Nk=ksa dks
vPNh vknrksa ds ckjs esa ges fl[kkuk ugha gS cfYd vPNs vkpkj fopkj okys VhplZ
ds ek/;e ls mUgsa Hkh vPNk cuus dks izsfjr djuk gSSA
7- thou f'kYi
mez dks ¼ns[kdj½ ugha cfYd tks'k vkSj gks'k ds lkFk vPNs fopkjksa dks izkFkfedrk
nsxkA
8- thou f'kYi
dks vki ¼VhplZ½ vkRelkr dfj, Nk=ksa rd vkSj lekt rd og vius vki igqap tk,xkA
9- vf/kd
cksyuk] vuqfpr cksyuk] vHknz cksyuk] vuSfrd cksyuk] fuankRed cksyuk] >wB
cksyuk laLFkku esa ;k laLFkku ifjokj ds lnL;ksa dks oftZr@ vijk/k gSA
10- laLFkku ds lHkh
lnL; ,d nwljs ls sir ;k ^^th** dk
lEcks/ku nsdj vknj lEeku ds lkFk fe=rk iw.kZ ekgkSy cuk,A
11- O;fDroknh
ugha oSf'od ;k ;wfuolZ lksp Msoyi djsaA
¼dwi eaMwi u
cus u cukos½
f'k{kk dk eq[;
LrEHk f'k{kd gS bldks /;ku esa j[krs gq, thou f'kYi lnSo ,sls VhplZ pkgsxk tks
,fDVo vkSj iksftfVo fopkj okys gks lkFk gh ftudk vkpkj&fopkj vPNk gks]
ftUgsa vius v/;kiu ds fo"k; dh le> gksA
- विकास जैन (प्रबंधक जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर)
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर का दौरा
पूर्व विधायक कपूरचन्द घुआरा, प्राचार्य सुरेन्द जैन (राष्ट्रपति से शिक्षण कार्य में पुरुष्कार प्राप्त ) एवम अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर का दौरा किया और उसके कार्य व योजनाओ को सराहा...
साथ ही प्रबंधक विकास जैन के विचार व योजनाओ से प्रभावित होकर उन्होंने कहा ऐसे युवा ही देश को सवारेगे...
Friday, May 25, 2012
आज श्रुतपंचमी महा पर्व है ..
गिरी गिरनार की गुफाओ में आज से 2000 वर्ष पहले महाज्ञानी धरसेन आचार्य विचरण किया करते थे। ज्ञान-ध्यान में लवलीन रहने वाले ये आचार्य जब शारीरिक अवस्था से कमजोर हुए तब उन्हें श्रुत परंपरा /सुखी होने के उपाय के मार्ग के विलुप्त होने का विचार आया.. उसी दिन रात्रि के अंतिम पहर में उन्होंने अपने पास आते दो उन्नत बैलो को देखा, जैसे ही उन्होंने अपनी आखे खोली सामने दो मुनि राज पास आते दिखे.
आचार्य को नमोस्तु कर वे दोनों मुनिराज विनय पूर्वक आचार्य से अध्ययन का निवेदन करने लगे ,
आचार्य ने उनकी परीक्षा हेतु उन्हें एक -एक मंत्र दिया और उन्हें स्वयम सिद्ध करने को कहा, दोनों ने मंत्र सिद्ध किया दो देवंग्नाये प्रगट हुई पर वे सुन्दर नहीं थी। दोनों मुनिराज - भूतबलि और पुष्पदंत ने विचार कर मंत्रो की शुद्धी की तब दो सुन्दर देवंग्नाये प्रगट हुई . दोनों देवांगनाओ ने जब मुनिराजो से कुछ मागने को कहा तो विषयों की आशा से रहित मुनिराज ने कहा हे देवियो हमें तुमसे कोई प्रयोजन नहीं हमें तो गुरु आज्ञा पूरी करनी थी।
इसके बाद गुरु के पास पहुचे, गुरु ने योग्य जान शिक्षा देना शुरू कर दी...
जिसके परिणाम स्वरूप दोनों आचार्य भूतबलि और पुष्पदंत ने एक ग्रन्थ लिखा, जो जिनागम का पहला ग्रन्थ बना और वह आज के दिन ही लिखा गया इसलिए इस दिन को श्रुत पंचमी पर्व के नाम से जाना गया. जिसका मंगलाचरण णमोकार महामंत्र है।
- विकास जैन
आचार्य को नमोस्तु कर वे दोनों मुनिराज विनय पूर्वक आचार्य से अध्ययन का निवेदन करने लगे ,
आचार्य ने उनकी परीक्षा हेतु उन्हें एक -एक मंत्र दिया और उन्हें स्वयम सिद्ध करने को कहा, दोनों ने मंत्र सिद्ध किया दो देवंग्नाये प्रगट हुई पर वे सुन्दर नहीं थी। दोनों मुनिराज - भूतबलि और पुष्पदंत ने विचार कर मंत्रो की शुद्धी की तब दो सुन्दर देवंग्नाये प्रगट हुई . दोनों देवांगनाओ ने जब मुनिराजो से कुछ मागने को कहा तो विषयों की आशा से रहित मुनिराज ने कहा हे देवियो हमें तुमसे कोई प्रयोजन नहीं हमें तो गुरु आज्ञा पूरी करनी थी।
इसके बाद गुरु के पास पहुचे, गुरु ने योग्य जान शिक्षा देना शुरू कर दी...
जिसके परिणाम स्वरूप दोनों आचार्य भूतबलि और पुष्पदंत ने एक ग्रन्थ लिखा, जो जिनागम का पहला ग्रन्थ बना और वह आज के दिन ही लिखा गया इसलिए इस दिन को श्रुत पंचमी पर्व के नाम से जाना गया. जिसका मंगलाचरण णमोकार महामंत्र है।
- विकास जैन
Wednesday, May 23, 2012
तमसो माँ ज्योतिर्मय
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर (कक्षा 6 से 12 तक )
- मनोवैज्ञानिक तकनीक से शिक्षण
- व्यक्त्रित्व का सही विकास
- स्मार्ट क्लास
- भारतीय एवं विदेशी भाषाओ का सही ज्ञान व शुद्ध उच्चारण
- आधुनिक मीडिया से परिचय
- खेल-कूद, योग-व्यायाम एवं संगीत आदि की एक्स्ट्रा क्लास
- चौ0अखिलेश जैन (पूर्व ग्राम प्रधान )चौधरी वस्त्र भंडार,
मेन मार्केट बानपुर, ललितपुर
सम्पर्क- विकास जैन (प्रवक्ता) 9453661666
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज
बार रोड बानपुर,ललितपुर(उ.प्र.)
Tuesday, May 22, 2012
Monday, May 14, 2012
शादी एक पर्व क्यों नही...
शादी को पर्व कहो.....
शादी का एक नाम विवाह भी है जिसका मतलब विशिष्ठ प्रकार से वहन करना..
तो किसी दार्शनिक ने इसे - दो दुखी मिलकर सुखी होने की कल्पना कहा है।
वास्तव में विवाह नव युवक-युवती दोनों के परस्पर मिलकर दाम्पत्य जीवन की शुरूआत है. जिसमे दो संस्कृतियो/परिवारों का आपसी सामंजस / मिलन होता है।
मै शादी को पर्व कहने के पक्ष में हूँ। भले ही शादी को लोग पर्व न कहे पर लगभग सभी के जीवन में यह घटना घाटित होती ही है।
शादी को विवाह के अलावा भी कई नामो से जाना जाता है। जैसे- बंधन-सूत्र, परिणय, कुडमई, सम्बन्ध, दुर्घटना, लड्डू इत्यादी.
इसके बारे में लोगो के भी अपने-अपने अनुभव के आधार पर ढेरो मत है।
वैसे अनुभवियो के अनुसार शादी नवयुवक को वहार की तरह तो शादी के बाद धीरे-धीरे भार की तरह प्रतीत होती है।
खैर मै शादी को पर्व की कोटि में शामिल कराना चाहता हूँ। और यह बात मै बिना आधार के नहीं कह रहा हूँ। बल्कि इसके लिए ठोस प्रमाण भी रहा हूँ।
पर्व यानि एक अवसर या मौका जो किसी घटना या व्यक्ति से सम्बंधित हो। और शादी तो किसी व्यक्ति से सम्बन्धित सबसे बड़ी घटना है। आखिर फिर क्यों इसे पर्व की श्रेणी में सामिल नहीं किया गया।
इतना ही नहीं इसका विस्तार भी किसी अन्य पर्व से कम नहीं बल्कि ज्यादा ही बैठता है। क्योकि यह घटना आमो-खास सभी आदमियों के जीवन में घटित होने वाली खाश -तोर की आम घटना है।
और सुनो.. जहा पर्व अपने- अपने देश तक ही सीमित है वही यह पर्व मेरा मतलब है शादी देश और विदेश
सर्वत्र अत्यंत खुशी से मनाया जाता है।
बोलो शादी पर्व की जय हो......
विकास जैन ऍम.डी.जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर, ललितपुर (उ.प्र.)
Friday, April 13, 2012
किसी ने कहा है सपना देख सकने वाला उसे पूरा भी कर सकता है.. मैंने भी एक सपना देखा था और उसे पूरा करने मे जुटा हुआ हु.. मै इसे पूरा कर
भी लूगा यह मेरा अति विश्वास नही बल्कि मेरे साथ जुड़े हजारो सपनों को पूरा करने का एक जिम्मेदारी भरा आत्मविश्वास है.. जी हा.. मेरा उत्साह तब और अधिक बढ़ जाता है, जव हमे लगता है की मेरा सपना हजारो.. बालको और उनके माता-पिता के सपनों को भी साकार करेगा/
जी मेरा सपना ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षा लाना है... क्योकि...
''शिक्षा से हो ग्राम विकास.
ग्राम विकास से देश विकास.''
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर |
शिक्षा भी ऐसी जो जीवन का शिल्प करे.. यानि ''जीवन शिल्प'' जी.. बिलकूल यही नाम है.. हमारे इंटर कॉलेज का, जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर
Tuesday, April 3, 2012
महावीर जन्म जयंती की हार्दिक शुभ कामनाये...
पिछले दिनों रामनवमी अब महावीर जयंती फिर हनुमान जयंती...
आखिर ये जयन्तिये क्या कहना कहती हैं इन महान पुरुषो का आदर्श जीवन हमे कितना आकर्षित करता है यह इसी बात से पता चल सकता है कि हमने उनके उपदेशो को कितना जीवन में उतारा.
मात्र जय जय करने से कुछ नहीं होगा क्योकि जैसे खाना-खाना चिल्लाने से पेट नहीं भरता उसके लिए आप भोजन करते है.. वैसे ही राम-राम या महावीर-महावीर चिल्लाने से कुछ नहीं होगा यदि जीवन में सुख-शांति, सफलता चाहते हो तो उनके आदर्शो/उपदेशो को जीवन में अपनाना ही होगा...
तो चलो अपनाये इन आदर्श महापुरुषों के आदर्श जीवन को...
आखिर ये जयन्तिये क्या कहना कहती हैं इन महान पुरुषो का आदर्श जीवन हमे कितना आकर्षित करता है यह इसी बात से पता चल सकता है कि हमने उनके उपदेशो को कितना जीवन में उतारा.
मात्र जय जय करने से कुछ नहीं होगा क्योकि जैसे खाना-खाना चिल्लाने से पेट नहीं भरता उसके लिए आप भोजन करते है.. वैसे ही राम-राम या महावीर-महावीर चिल्लाने से कुछ नहीं होगा यदि जीवन में सुख-शांति, सफलता चाहते हो तो उनके आदर्शो/उपदेशो को जीवन में अपनाना ही होगा...
तो चलो अपनाये इन आदर्श महापुरुषों के आदर्श जीवन को...
महावीर जयंती की हार्दिक शुभ कामनाये...
जग में हिसा फैलाने को
जब कातिल आमादा हो..
महावीर की ठोस अहिसा
हम देगे ये वादा है...
जब कातिल आमादा हो..
महावीर की ठोस अहिसा
हम देगे ये वादा है...
Wednesday, March 28, 2012
मै ग्रामीण शिक्षा के लिए चिंतित हू. शिक्षा यहा है ही नहीं और यदि है तो नाम बड़े और दर्शन छोटे जैसी लोकोप्ती की याद दिलाती है न तो यहाँ टीचिंग ही अच्छी दिखलाई पड़ती है और नाही बच्चो की रूचि उस स्तर की है और तो और बोलने मै उच्चारण की अशुद्धि नहीं है.. और मुझे पता है सिर्फ चिंतित होने से कुछ नहीं होगा यही सोचकर कुछ महीने पहले मैंने डेल्ही से अपना लेक्चरर का जॉब छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र मै बेहतर शिक्षा के लिए उ०प्र० ललितपुर जिले के ग्राम बानपुर मै एक इंटर कॉलेज बना रहे है...
जीवन को सुन्दर बनाने का शिल्प या कला ही 'जीवन शिल्प' है... हमारे इंटर कॉलेज का नाम इसी को ध्यान मै रखते हुए जीवन शिल्प इंटर कॉलेज रखा है.. जो कि किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर नहीं बल्कि गुणों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए रखा गया है...
आप लोगो से bhi मै गुहार करता हू..कि आप bhi किसी न किसी रूप मै जीवन शिल्प इंटर कॉलेज और एस शिक्षा के अभियान से जुड़े....
शिक्षा वही जो जीवन सुधारे....
तो आओ.. हम बनाये कुछ बेहतर...
Tuesday, March 27, 2012
Tuesday, January 17, 2012
What We Do-
f'k{kk
dk eryc ek= v{kj Kku ugha cfYd tks f'kf{kr vkSj laLdkfjr djsa lkFk gh gekjh
laLd`fr ls gesa :o: djkosa] gekjs Kku vkSj vkpkj&fopkj ds Lrj dk fodkl
djsaA dqy feykdj thou f'kYi ckydksa dh c<+rh mez ds lkFk&lkFk muds le{k
o Kku dk Lrj Hkh c<+kus okyk gks og Hkh lokZXxh.k :i lsA
^^[kqn dks Å¡pk mBuk vPNk gS ij csgrj gS
fd gekjs lkFk lekt Hkh Å¡pk mBs** thou f'kYi dqN blh rjg ds iz;klksa esa rRij
jgsxkA thou f'kYi tgka f'k{kk esa rRij jgsxk ogh gSYFk ds fy, LokLF; dh
tkudkfj;ka o le;≤ ij gSYFk dSai dk vk;kstu Hkh djsxkA LoLFk jgus dh dyk
ds fy, ;ksx] /;ku izkd`frd fpfdRlk bR;kfn Hkh vusd rjg ls djk;s tkosaxsA
thou f'kYi
Monday, January 16, 2012
Friday, January 13, 2012
बहुतों ने सोचा होगा की एक ऐसा स्कूल खोला जाये...
जो वो सबकुछ दे
जो बचपन में सीखने के लिए जरुरी हो...
या जो हर बच्चे का जीवन शिल्प करे...
इसे करना कठिन है....
पर असंभव नहीं...
ऐसे ही स्कूल खोलना चाहते है हम जिसमे आप के साथ/सहयोग की जरूरत है....
तो प्लीज दीजिये मेरा साथ...9453661666
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर
जो वो सबकुछ दे
जो बचपन में सीखने के लिए जरुरी हो...
या जो हर बच्चे का जीवन शिल्प करे...
इसे करना कठिन है....
पर असंभव नहीं...
ऐसे ही स्कूल खोलना चाहते है हम जिसमे आप के साथ/सहयोग की जरूरत है....
तो प्लीज दीजिये मेरा साथ...9453661666
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर
Monday, January 9, 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)