u tell i search

Thursday, May 2, 2013

जीवन शिल्प द्रारा ग्रामीण क्षेत्र में बाल शिक्षा के लिए एक वर्ष में किये गए कार्यो को लोगों ने खूब सराहा....

जीवन शिल्प द्रारा ग्रामीण क्षेत्र में बाल शिक्षा के लिए एक वर्ष में किये गए कार्यो को लोगों ने खूब सराहा....
नये-नये तरीको से कराया गया शिक्षण बालको को खूब भाया और उनमे शैक्षिणिक विकास तो हुआ ही उनके रहन-सहन, चाल-ढाल में भी काफी सुधार हुआ.. 
जीवन शिल्प का उद्देश्य बालको में शिक्षा के साथ-साथ उनके सम्पूर्ण जीवन का शिल्प यानि कि व्यक्तित्व का विकास कर उन्हें सही मायने में शिक्षित एवम संस्कारित बनाना है। जिसमे हमें प्रथम वर्ष में ही अच्छी सफलता मिली है। आगे भी हमारे द्रारा बाल जीवन शिल्प के लिए बेहतर कदम उठाये जाते रहेगे। 

बालको के जीवन शिल्प को ध्यान में रखते हुए जीवन शिल्प परिवार के प्रथम वर्ष में उठाये सारे कदम सकारात्मक एवम प्रभावी रहे है, जो कि जीवन शिल्प परिवार के उत्साह को अत्यधिक बड़ा देता है।
हमारा संकल्प है कि  गाव का बालक/बालिका भी बेहतर जीवन जिए एवम अपने देश-संस्कृति, शिक्षा इत्यादी को समझे और बेहतर नागरिक बने जिसे शिक्षा के साथ-साथ जीवन मूल्य भी पता हो।

No comments: