u tell i search

Thursday, April 7, 2011

लो रोको
तूफान चला रे.....

भ्रष्टाचार के
 शिखर ढहाता
लो रोको
 तूफान
चला रे.....
अन्‍ना हजारे की मुहिम सरकारी नाकामी के खिलाफ एक जन प्रतिक्रिया है स्‍वतंत्र भारत में पहली बार किसी कानून को लेकर इतना बड़ा जनसमुदाय उठ खड़ा हुआ है....अन्‍ना के साथ जुड़कर हम भी अपने को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं


मित्रों.. आपको पता होगा कि जिस बिल के लिए अण्णा हजारे अनशन पर बैठे हैं..उसे भारत की भ्रष्ट सरकारें ९ बार रिजेक्ट कर चुकी है.. और कॉग्रेस भी ऐसे पास करना चाहती है..जैसे बिना दांतों का शेर..यानि कि नाम के लिए..इसलिए अपनी आनेवाली पीढ़ी को भ्रष्ट ताकतों से बचाने के लिए इस 78 साल के शेर का समर्थन करने जंतर-मंतर पर जरुर जाएं.. अरे जाएं क्या... चलो... वही मिलते है.....


No comments: