u tell i search

Monday, February 2, 2015

बन्दे में है दम


आप केजरीवाल को पसंद कर सकते हैं, नापसंद कर सकते हैं लेकिन नज़रअंदाज़ नही कर सकते। सिर्फ एक व्यक्ति को घेरने के लिए BJP के दिग्गज नेताओं ; अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह चौहान खुद मोदी (और तो और ओबामा का भी सहारा लिया) को राजकाज छोड़ के दिल्ली में चुनावी सभाएं करनी पड़ रही हैं। केजरीवाल के भाषणों में उठाये गये विभिन्न विषयोँ का जवाब देने के लिए ये टीम गठित की गयी है। शिक्षा का जवाब स्मृति देंगी, सुशासन का जवाब शिवराज सिंह देंगे यानि किरन बेदी का जादू चलता दिख नही रहा। केजरीवाल को घेरने की जितनी कोशिश हो रही है उनकी रेटिंग उतनी बढ़ती जा रही है। केजरीवाल के आगे BJP के सारे प्यादे एक एक करके ढेर होते दिख रहे हैं। वैसे मोदी जी से तो सब प्रभावित है। लेकिन बात दिल्ली की है।

Wednesday, January 28, 2015

गणतंत्र दिवस और जीवन शिल्प

जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज ने शिक्षा का संकल्प ले मनाया गणतन्त्र दिवस
इस अवसर पर दिल्ली से समाजसेवी मनोज जैन,नगर जन, शिक्षक एवं छात्र/छात्रा उत्साह से शामिल हुए।

Monday, November 24, 2014

जीवन शिल्प छात्र/छात्राओ के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता सौत्साह सम्पन्न

जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज में 11th व  12th class के छात्रों की "भारत के विकास में अधिक अर्थ आवश्यक है या शिक्षा" वाद-विवाद प्रतियोगिता के आयोजन में छात्र/छात्राओं ने ख़ूब बढ-चढ़ कर भाग लिया। छात्र/छात्राओं ने एक से बढकर एक तर्क प्रस्तुत किये।
अब कल 25नवम्बर को 9th व 10th class की वाद विवाद प्रतियोगिता है।

Saturday, November 22, 2014

असहाय और निर्धन व्यक्तियों को कम्बल वितरण

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीब और असहाय व्यक्तियों को करीब 200 कम्बल वितरित किये गये।
उपस्थित गणमान्य जन- सुभाष जयसवाल (नगर पालिका अध्यक्ष)
आल्हा प्रसाद निरंजन (सपा अध्यक्ष)
कपूरचन्द घुवारा (पूर्व मंत्री) अखिलेश जैन (उप कमिश्नर) अखिलेश चौधरी (पूर्व प्रधान) इत्यादि अनेक लोगो के साथ जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज के सभी अध्यापकों एवम छात्रों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम- जीवन शिल्प छात्र/छात्राओं की प्रस्तुतिया अतिथी वक्तव्य और कम्बल वितरण सम्पन्न हुआ।

Wednesday, October 15, 2014

बढते कदम जीवन शिल्प के ग्रामीण शिक्षा की ओर

जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर अपने नारे--
    शिक्षा से हो ग्राम विकास ।
      ग्राम विकास से देश विकास ।।
की राह पर चल रहा है-
अभी यहा ग्रामीण शिक्षा में तो सुधार
आया ही है साथ ही अब लोगडिया समाज यानि जो यत्र-तत्र विचरण करते हैं पर शिक्षा से शून्य है। और उनके बच्चे भी अशिक्षित हैं। उन
बच्चों को शिक्षा देने का कार्य जीवन शिल्प परिवार शुरू करने जा रहा है।
जिसमें आपकी सहायता की भी  आवश्यकता है। प्लीज आप भी इस मुहिम में तन,मन या धन जैसे हो सके भोले और अशिक्षित बच्चों को शिक्षित करने में हमारी मदद करे ताकि कोई अशिक्षा के कारण गलत राह न पकड़ ले।

Saturday, July 26, 2014

जिले के टॉप-10 में जीवन शिल्प के 5 छात्र/छात्राए शामिल।

पहले बोर्ड एग्जाम में जिले में टॉप-10 में स्थान बनाना यू तो असम्भव सा लगता है। पर जीवन शिल्प के छात्रों ने ये कर दिखाया।
बानपुर के समीप एक छोटा सा ग्राम वीर की छात्रा गणेशी बाई ने10 क्लास में जिले में द्वितीय स्थान तो प्रियंका राजा ने 12 क्लास में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इतना ही नहीं जिले के टॉप-10 में जीवन शिल्प के तीन छात्र और भी स्थान लेंने से नहीं चुके। आखिर मेहनत करने से क्या हासिल नहीं होता इसी वाक्य को सच किया है छोटे से ग्राम बानपुर के जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज के टीचर्स व छात्रों ने ।