गेस्ट लेक्चरर के रूप में पूने से आये सोफ्टवेअर इंजीनियर आशीष जैन एवम टीवी एंकर प्रियंका जैन ने दी जीवन शिल्प इंटर कॉलेज के छात्रो को कंप्यूटर ट्रेनिंग के रूप में कंप्यूटर की उपयोगिता एवम चलने के सही तरीके पर बात की जिसे छात्रो ने उत्साह के साथ समझा। आशीष जैन ने कहा की यहाँ के छात्र जिज्ञासु और अनुशासित है, जिसे देखकर मेरा मन बार-बार जीवन शिल्प आने का होगा। साथ ही टीवी एंकर प्रियंका ने बोलने के तरीके और आत्मविश्वास पर बात की।
No comments:
Post a Comment