u tell i search

Wednesday, February 7, 2018

हजारों को सिखाया अब जीवन शिल्प में आये आ. प्राचार्य पाटिल जी

आ.शान्ति पाटिल जी प्राचार्य पी.टी.एस. जयपुर दोबारा जीवन शिल्प के आंगन में..
        जीवन शिल्प जहाँ अच्छे माहौल, अध्ययन और अनुशासन के लिए जाना-जाता है वहीं समय-समय पर विशेषज्ञों के द्वारा सम्बोधन उन्हें गुणी, उत्साही बनने के लिए प्रेरित करता रहता है।
इसी क्रम में पण्डित टोडरमल स्मारक महाविद्यालय जयपुर के प्राचार्य आ.शान्ति पाटिल जी पधारे। यह संस्था जैन अध्यात्म के प्रचार-प्रसार में करीब 50 वर्षों से संचालित देश की सफलतम संस्था है। यहाँ शास्त्री का अध्ययन के साथ मानव जीवन को सार्थक करने के लिए धन से परे  विद्यार्थियों को अध्यात्मविद्या के साथ धर्म पथ का ज्ञान कराया जाता है।
यहाँ के प्राचार्य धीर-गम्भीरता एवं अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले आ.शांति जी ने 6 फरवरी को जीवन शिल्प छात्राओं को सम्बोधित कर उन्हें अध्ययन की बारीकियां और सदाचार की प्रेरणा दी। सोशल मीडिया से जीवन शिल्प के कार्यों की पूरी जानकारी की बात करते हुए एवं प्रसंशा करते हुए उन्होंने अनवरत सदाचार-मय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जीवन शिल्प को बधाई एवं प्रबन्धक विकास जैन को मंगलाशीष प्रदान किया।

Thursday, February 1, 2018

शानदार रहा जीवन शिल्प पांचवा छात्र विदाई समारोह2018

जीवन शिल्प विद्यार्थियों के पांचवे विदाई समारोह ने सबको भावुक किया..
        11th क्लास द्वारा 12th क्लास को दिए गए विदाई समारोह में जहाँ कार्यक्रम ने सबकों हँसाया-मनोरंजन किया तो वही विदाई के क्षणों में ख़ूब आशु भी छलकाये ..
        जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज का 5वे बैच का विदाई समारोह और 10th क्लास का शुभकामना समारोह का रंग बिल्कुल एक परिवार के समारोह की तरह नजर आया  जिसमें आगन्तुक अतिथी जनों का तो स्वागत-सत्कार हुआ साथ ही जीवन शिल्प प्रबन्धक एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों का भी सम्मान किया और गिफ्ट प्रदान किये तो छात्र/छात्राओं ने दुगने उत्साह के साथ टीचर्स का सम्मान किया और उन्हें प्यारी सी भेटें दी।
        छात्र/छात्राओं ने विद्यालय से अध्ययन के साथ स्वच्छता करुणा,क्षमा, अहिंसा-सत्यादि अनेक नैतिक गुण कुशलता पूर्वक सीखने की बात कही तो अतिथिजन ने जीवन शिल्प छात्रों की प्रसंशा करते हुए उन्हें योग्य, अनुशासित, विनम्र, अध्ययनशील बताया तो जीवन शिल्प संस्थान को देश का योग्य नागरिक देने में प्रयासरत जिले का अब्बल शिक्षण संस्थान बताया।
        ग्रामीण शिक्षा जागृति अभियान 2018 का उद्घाटन करते हुए गाँव-गाँव जाकर शिक्षा देने के जीवन शिल्प प्रयास को प्रारम्भ करने की घोषणा की।
बाद में केक और मिष्ठान्न के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
       कार्यक्रम में बाहर से पधारे अतिथी, क्षेत्रजन, जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज एवं जीवन शिल्प पब्लिक स्कूल से समस्त छात्र/छात्राएं एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।