जीवन शिल्प परिवार यू तो आये दिन कुछ न कुछ नया बाल हित में करता ही रहता है। पर इस बार वृद्धो और असहायों को ध्यान में रखते हुए रजाई वितरण का कार्यक्रम हुआ, जिसमे कई गणमान्य नेताओ- केन्द्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बडोनिया, वरिष्ठ किसान नेता खिलन सिंह, अमर सिंह बुंदेला, आला प्रसाद निरंजन, थाना अध्यक्ष इत्यादी अनेक अतिथिगण उपस्थित रहे।
जीवन शिल्प परिवार के बालिकाओ द्व्रारा सरस्वती वंदना फिर स्वागत गीत के साथ ''वाह रे विकास और हमारी शिक्षा'' नामक एक नाटक जिसमे देश की समस्याओ और उनके समाधान पर प्रकाश डाला गया।
उसके बाद मैंने (विकास जैन M.D.जीवन शिल्प इंटर कॉलेज ) विद्यालय की सारी गतिविधियों यानि की अबतक के जीवन शिल्प के कार्य - टीचर्स ट्रेनिंग कैम्प, ग्रामीण विजिट, प्रोग्रेश कार्ड, पेरेंट्स अवेयर नेस प्रोग्राम, स्पोर्ट्स, गेस्ट लेक्चर, आर्ट कैंप इत्यादी अनेक कार्यक्रम मात्र 5 माह में किये उनकी जानकारी सबको दी। जिसकी सबने खूब प्रशंसा की। मंत्री जी ने जीवन शिल्प परिवार को खूब बधाई दी एवम शिक्षा के क्षेत्र में विकास भाई(मुझे) एवम उनके परिवार को बहुत सराहा...
जीवन शिल्प परिवार के बालिकाओ द्व्रारा सरस्वती वंदना फिर स्वागत गीत के साथ ''वाह रे विकास और हमारी शिक्षा'' नामक एक नाटक जिसमे देश की समस्याओ और उनके समाधान पर प्रकाश डाला गया।
उसके बाद मैंने (विकास जैन M.D.जीवन शिल्प इंटर कॉलेज ) विद्यालय की सारी गतिविधियों यानि की अबतक के जीवन शिल्प के कार्य - टीचर्स ट्रेनिंग कैम्प, ग्रामीण विजिट, प्रोग्रेश कार्ड, पेरेंट्स अवेयर नेस प्रोग्राम, स्पोर्ट्स, गेस्ट लेक्चर, आर्ट कैंप इत्यादी अनेक कार्यक्रम मात्र 5 माह में किये उनकी जानकारी सबको दी। जिसकी सबने खूब प्रशंसा की। मंत्री जी ने जीवन शिल्प परिवार को खूब बधाई दी एवम शिक्षा के क्षेत्र में विकास भाई(मुझे) एवम उनके परिवार को बहुत सराहा...
No comments:
Post a Comment