u tell i search

Saturday, October 1, 2016

गाँधी जयंती पर महान भारतीय संस्कृति परिचायक क्षमा पर्व..

जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज एवं जीवन शिल्प पब्लिक स्कूल प्रारम्भ से 2 अक्टूवर को मनाता आ रहा है क्षमा करने और मांगने का यह सुन्दर सुनहरा पर्व..
यहाँ टीचर्स और छात्र/छात्राऐं आपस में विनम्रता पूर्वक माँगते हैं क्षमा..
  भारतीय संस्कृति को करते हैं चरितार्थ..
पाँच वर्षों से लगातार मनाये जाने वाले इस पर्व ने छात्र/छात्रा और अभिभावकों को ही नही गाँव व क्षेत्रवासियों में भी अनेक प्रकार के सकारात्मक बदलाव दिए हैं।
आखिर क्रोधादि का वजन कब तक अपने पास रखोगे..
छोड़ों ये कषाये और सरल-विनम्र होकर क्षमा बोलो..
"किसको मारना किसको सताना,
किसकी निन्दा ऒ किससे बैर।
यह जीवन थोड़े दिन का है भाई,
क्षमा कर, माँग और निर्भार हो।।"

आओ मनाये जीवन शिल्प परिवार के संग महापुरुषों के विशेष गुण क्षमा को..
समझों...
गलतियाँ सबसे होती हैं पर उन्हें मानने वाला होता है गुरू-भारी-बड़ा...

गलतियाँ मानकर मांगे क्षमा
फिर..
तुम भी खुश और वो भी खुश।
                      आयोजक-
जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज & पब्लिक स्कूल
            बानपुर, ललितपुर (उ.प्र.)
          ⛩🚏🚏❗♨❗🚏🚏⛩

Tuesday, September 20, 2016

खूब भाया जीवन शिल्प का सत्कार यात्रियों को..

जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज & जीवन शिल्प पब्लिक स्कूल बानपुर के छात्र/छात्राओं ने दिल्ली से आये तीर्थयात्रा संघ का मन मोहा...
आजादी के पर्व स्वतन्त्रता दिवस पर जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज में तीन वॉल्वो बसों से 110 यात्रियों के विशाल यात्रा संघ का स्वागत कर उनको भोजन के साथ रंगारंग सुंदर प्रस्तुतियां दी। ग्रामीण शिक्षा का यह मन्दिर यात्रियों को खूब भाया।
वही जीवन शिल्प परिवार भी सरल ह्रदय यात्रियों से मिलकर गदगद हो गया।
जीवन शिल्प छात्र/छात्राओं की ओर से ग्रामीण शिक्षा प्रसार मिशन, रैली, राष्ट्रगान, नुक्कड़ नाटक, नृत्य, गीत, खुल जा मुक्ति द्वार गेम शो जैसे अनेकानेक रोचक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। कार्यक्रम में दिल्ली यात्रा संघ, जीवन शिल्प टीचर्स, छात्र/छात्रा, अन्य स्कूल्स के बच्चे, अभिभावक व नगर जन उपस्थित रहे।