u tell i search

Monday, December 17, 2012

जीवन शिल्प के आँगन में पधारे जिला के सबसे बड़े अधिकारी...

www.jeevanshilp.in
जीवन शिल्प के आँगन में पधारे जिला के सबसे बड़े अधिकारी जिला कलेक्टर का जीवन शिल्प परिवार ने भव्य किया। जिला कलेक्टर (डीएम) को जीवन शिल्प के एम0 डी0 विकास जैन ने जीवन शिल्प की गतिविधियों के बारे में बताते हुए जिले में जीवन शिल्प का शिक्षा को बेहतर बनाने का संकल्प और योजना से भी अवगत कराया साथ ही उच्च कोटि के कवि ह्रदय सहविंद सिंह ने भी डीएम साहब से जीवन शिल्प की तत्परता, प्रतिबद्धता,सुनियोजितता और उसके अब तक के शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्यो के बारे में बताया। डीएम साहब जिले में शिक्षा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जीवन शिल्प को बेहतर विकल्प के रूप में बताया। साथ ही जीवन शिल्प भवन की भी सराहना की साथ ही मेरे(एम0 डी0 विकास जैन के) कहने पर अगली बार जीवन शिल्प के छात्रो की क्लास लेने की भी स्वीकृति दी।

No comments: