u tell i search

Wednesday, December 19, 2012

जीवन शिल्प में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा नये व बेहतर ढंग से संपन्न हुई...

जीवन शिल्प में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में भी रचनात्मकता दिखी। परीक्षा में जहा बोर्ड परीक्षा की तरह बैठने की व्यवस्था टीचर्स हेड मनोज पुष्पकर सर के द्रारा की गई, साथ ही नक़ल व अनुशासन के प्रति भी जीवन शिल्प टीचर्स सख्त रहे। इतना ही नहीं पेपर के बाद क्वेश्चन पेपर पर 40 मिनिट का डिस्कस छात्रो द्व्रारा प्रत्येक पेपर के बाद किया गया। जिससे छात्रो में मात्र रट कर या तुक्का मारकर लिखने की जगह ठीक तरीके से समझ कर लिखने की कला विकसित होगी साथ ही जीवन शिल्प का उद्देश्य की भी पूर्ति होती है। प्रोत्साहन हेतु छात्रो को पुरुष्कार भी बाटे गये।इस तरह नये और बेहतर ढंग से संपन्न होने जा रही है जीवन शिल्प के छात्रों की परीक्षा ...

Tuesday, December 18, 2012

सुनो...

जीवन शिल्प प्रणाम ......

Monday, December 17, 2012

गेस्ट लेक्चरर के रूप में पूने से आये सोफ्टवेअर इंजीनियर आशीष जैन एवम टीवी एंकर प्रियंका ने दी जीवन शिल्प के छात्रो को कंप्यूटर ट्रेनिंग...

गेस्ट लेक्चरर के रूप में पूने से आये सोफ्टवेअर इंजीनियर आशीष जैन एवम टीवी एंकर प्रियंका जैन ने दी जीवन शिल्प इंटर कॉलेज के छात्रो को कंप्यूटर ट्रेनिंग के रूप में कंप्यूटर की उपयोगिता एवम चलने के सही तरीके पर बात की जिसे छात्रो ने उत्साह के साथ समझा। आशीष जैन ने कहा की यहाँ के छात्र जिज्ञासु और अनुशासित है, जिसे देखकर मेरा मन बार-बार जीवन शिल्प आने का होगा। साथ ही टीवी एंकर प्रियंका ने बोलने के तरीके और आत्मविश्वास पर बात की।

जीवन शिल्प के आँगन में पधारे जिला के सबसे बड़े अधिकारी...

www.jeevanshilp.in
जीवन शिल्प के आँगन में पधारे जिला के सबसे बड़े अधिकारी जिला कलेक्टर का जीवन शिल्प परिवार ने भव्य किया। जिला कलेक्टर (डीएम) को जीवन शिल्प के एम0 डी0 विकास जैन ने जीवन शिल्प की गतिविधियों के बारे में बताते हुए जिले में जीवन शिल्प का शिक्षा को बेहतर बनाने का संकल्प और योजना से भी अवगत कराया साथ ही उच्च कोटि के कवि ह्रदय सहविंद सिंह ने भी डीएम साहब से जीवन शिल्प की तत्परता, प्रतिबद्धता,सुनियोजितता और उसके अब तक के शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्यो के बारे में बताया। डीएम साहब जिले में शिक्षा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जीवन शिल्प को बेहतर विकल्प के रूप में बताया। साथ ही जीवन शिल्प भवन की भी सराहना की साथ ही मेरे(एम0 डी0 विकास जैन के) कहने पर अगली बार जीवन शिल्प के छात्रो की क्लास लेने की भी स्वीकृति दी।

जीवन शिल्प छात्रो को ट्राफिक नियमो से रूबरू कराते हुए थाना अध्यक्ष...

जीवन शिल्प इंटर कॉलेज आकर छात्रो को ट्राफिक नियमो से रूबरू कराने आये थाना अध्यक्ष ने शिक्षण  संस्थान को खूब-खूब सराहा। थाना अध्यक्ष ने कहा की यह जिले का पहला शिक्षण  संस्थान है जहा की बिल्डिंग के साथ-साथ यहाँ की पढाई का तरीका भी काबिले तारीफ है। उन्होंने छात्रो की तारीफ करते हुए कहा की यहाँ के छात्रो पर मैंने गौर किया है उनका चलना, उठना, बैठना, बात करना सब कुछ बहुत अच्छा है। शिक्षा के क्षेत्र में आगामी दो वर्षो में ही जीवन शिल्प सर्व-श्रेष्ठ मुकाम को हाशिल करेगा येसे विश्वास के साथ उन्होंने जीवन शिल्प के छात्रो के साथ अपने अनुभव व ज्ञान को वाटा....

Monday, December 10, 2012

बेहतर तारीखे से हुआ जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में कम्बल वितरण का कार्यक्रम..

जीवन शिल्प परिवार यू तो आये दिन कुछ न कुछ नया बाल हित में करता ही रहता है। पर इस बार वृद्धो और असहायों को ध्यान में रखते हुए रजाई वितरण का कार्यक्रम हुआ, जिसमे  कई गणमान्य नेताओ- केन्द्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बडोनिया, वरिष्ठ किसान नेता खिलन सिंह, अमर सिंह बुंदेला, आला प्रसाद निरंजन, थाना अध्यक्ष इत्यादी अनेक अतिथिगण उपस्थित रहे।
जीवन शिल्प परिवार के बालिकाओ द्व्रारा सरस्वती वंदना फिर स्वागत गीत के साथ ''वाह रे विकास और हमारी शिक्षा'' नामक एक नाटक जिसमे देश की समस्याओ और उनके समाधान पर प्रकाश डाला गया।


उसके बाद मैंने (विकास जैन M.D.जीवन शिल्प इंटर कॉलेज ) विद्यालय की सारी गतिविधियों यानि की अबतक के जीवन शिल्प के कार्य - टीचर्स ट्रेनिंग कैम्प, ग्रामीण विजिट, प्रोग्रेश कार्ड, पेरेंट्स अवेयर नेस प्रोग्राम, स्पोर्ट्स, गेस्ट लेक्चर, आर्ट कैंप इत्यादी अनेक कार्यक्रम मात्र 5 माह में किये उनकी जानकारी सबको दी। जिसकी सबने खूब प्रशंसा की। मंत्री जी ने जीवन शिल्प परिवार को खूब बधाई दी एवम शिक्षा के क्षेत्र में विकास भाई(मुझे) एवम उनके परिवार को बहुत सराहा...
जीवन शिल्प प्रणाम.....

Friday, December 7, 2012

सैकड़ो गरीबो और असहयो को निशुल्क कम्बल एव रजाई वितरण करेगा जीवन शिल्प परिवार....

8 दिसम्बर को सैकड़ो गरीबो और असहयो को निशुल्क कम्बल एव रजाई वितरण करेगा जीवन शिल्प परिवार....
देश के सैकड़ो गरीबो और असहयो के हित को ध्यान में रखते हुए उनकी सहायतार्थ 11 बर्षो से निशुल्क कम्बल वितरण मेरे दादा जी स्व0 बाबूलाल जैन के ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। इसी परंपरा में इस वर्ष भी सैकड़ो गरीबो और असहयो के हित को ध्यान में रखते हुए निशुल्क कम्बल एव रजाई वितरण किये जा रहे है। जिसका आयोजन जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में किया जायेगा।
जिसमे कई नेता, अधिकारी एवम गणमान्य व्यक्ति सामिल होगे। कार्यक्रम में जीवन शिल्प परिवार के छात्रो द्व्रारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जायेगे।