जीवन शिल्प इंटर कॉलेज आकर छात्रो को ट्राफिक नियमो से रूबरू कराने आये थाना अध्यक्ष ने शिक्षण संस्थान को खूब-खूब सराहा। थाना अध्यक्ष ने कहा की यह जिले का पहला शिक्षण संस्थान है जहा की बिल्डिंग के साथ-साथ यहाँ की पढाई का तरीका भी काबिले तारीफ है। उन्होंने छात्रो की तारीफ करते हुए कहा की यहाँ के छात्रो पर मैंने गौर किया है उनका चलना, उठना, बैठना, बात करना सब कुछ बहुत अच्छा है। शिक्षा के क्षेत्र में आगामी दो वर्षो में ही जीवन शिल्प सर्व-श्रेष्ठ मुकाम को हाशिल करेगा येसे विश्वास के साथ उन्होंने जीवन शिल्प के छात्रो के साथ अपने अनुभव व ज्ञान को वाटा....
No comments:
Post a Comment