जीवन शिल्प टीचर्स ने छात्रो के गाव-गाव और घर-घर जाकर छात्रों के रिपोर्ट कार्ड और उपस्थिति कार्ड बाटे
एवम उनके माता-पिता/अभिभावको से मिलकर उनके अध्ययन-अध्यापन की जानकारी ली। छात्रो के माता-पिता का कहना था की यह पहला स्कूल है, जहा के टीचर्स खुद उत्साह के साथ हमसे मिलने आये एवं विद्यालय के लिए हमसे सुझाव मागे। कई अभिभावकों का यह भी कहना था कि हमारे बच्चे ने अन्य स्कूलों में अब तक जितनी पढ़ाई नहीं की है उससे ज्यादा जीवन शिल्प में तीन महीने में हुई है, साथ ही बच्चे के बोल-चाल में भी सुधार हुआ है।
हम कह सकते है कि जीवन शिल्प इंटर कॉलेज जिले में अव्वल दर्जे की शिक्षा के लिए प्रयास रत है। जो निश्चित ही इसे जिले में प्रथम विद्यालय होने का गौरव दिलाएगी।
जीवन शिल्प टीम में शामिल टीचर्स- विकास जैन (M.D),मनोज पुष्पकार,घनेंद सिंह,गौरव राठोर,शिवकांत नामदेव इत्यादी।
एवम उनके माता-पिता/अभिभावको से मिलकर उनके अध्ययन-अध्यापन की जानकारी ली। छात्रो के माता-पिता का कहना था की यह पहला स्कूल है, जहा के टीचर्स खुद उत्साह के साथ हमसे मिलने आये एवं विद्यालय के लिए हमसे सुझाव मागे। कई अभिभावकों का यह भी कहना था कि हमारे बच्चे ने अन्य स्कूलों में अब तक जितनी पढ़ाई नहीं की है उससे ज्यादा जीवन शिल्प में तीन महीने में हुई है, साथ ही बच्चे के बोल-चाल में भी सुधार हुआ है।
हम कह सकते है कि जीवन शिल्प इंटर कॉलेज जिले में अव्वल दर्जे की शिक्षा के लिए प्रयास रत है। जो निश्चित ही इसे जिले में प्रथम विद्यालय होने का गौरव दिलाएगी।
जीवन शिल्प टीम में शामिल टीचर्स- विकास जैन (M.D),मनोज पुष्पकार,घनेंद सिंह,गौरव राठोर,शिवकांत नामदेव इत्यादी।
No comments:
Post a Comment