प0 बाल ब्र0 रविन्द्र जी आत्मन के सानिध्य में
''चर्चा और चर्या'' बिषय पर गोष्ठी सम्पन्न हुई।
बानपुर में लगभग 15 दिनों का आ0 रविन्द्र जी (पंडित जी) साहब का सत समागम मिला।
वात्सल्य पूर्ण वाणी से पंडित जी साहब ने दोनों समय धर्मं अमृत पिलाया।
समाज का उत्साह और लगन को देखकर उन्होंने आते रहने का विश्वास दिलाया।
साथ ही जीवन शिल्प इंटर कॉलेज को देखकर उसके उज्ज्वल भविष्य की बात की।
इसी दौरान चर्चा और चर्या बिषय पर एक विद्वुत गोष्ठी का भी आयोजन किया गया इसमे अनेक विद्वानों ने भाग लिया। जिसमे प्रमुख रमेश जी सोनगण , सुरेश जी पिपरा . सुदीप जी जवेरा . प्रेमचंद जी राजीव जी बानपुर .विकास जी जीवन शिल्प इत्यादि ने बिषय को समझाया . अंत में पंडित जी साहब का उदवोधन मिला।
''चर्चा और चर्या'' बिषय पर गोष्ठी सम्पन्न हुई।
बानपुर में लगभग 15 दिनों का आ0 रविन्द्र जी (पंडित जी) साहब का सत समागम मिला।
वात्सल्य पूर्ण वाणी से पंडित जी साहब ने दोनों समय धर्मं अमृत पिलाया।
समाज का उत्साह और लगन को देखकर उन्होंने आते रहने का विश्वास दिलाया।
साथ ही जीवन शिल्प इंटर कॉलेज को देखकर उसके उज्ज्वल भविष्य की बात की।
इसी दौरान चर्चा और चर्या बिषय पर एक विद्वुत गोष्ठी का भी आयोजन किया गया इसमे अनेक विद्वानों ने भाग लिया। जिसमे प्रमुख रमेश जी सोनगण , सुरेश जी पिपरा . सुदीप जी जवेरा . प्रेमचंद जी राजीव जी बानपुर .विकास जी जीवन शिल्प इत्यादि ने बिषय को समझाया . अंत में पंडित जी साहब का उदवोधन मिला।
No comments:
Post a Comment