जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में आर्किटेक्ट और इंजीनियरिंग की क्लास हुई। जिसमे आर्किटेक्ट और इंजीनियरिंग से सम्बन्धित जानकारी और इनमे करियर की जानकारी अदिती जैन डेल्ही और अरुण सर कलकत्ता ने दी। जिसमे जीवन शिल्प के 9th और 11th क्लास के स्टूडेंट सोत्साह सामिल रहे।
जीवन शिल्प को एक सुंदर और व्यवस्थित विद्यालय बनाने में भी अदिती जैन और अरुण सर का योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment