जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
छात्र/छात्राओं के शारीरिक लाभ, एकाग्रता, रुचि एवं उत्साह को ध्यान में रखते हुए बालक एवं बालिका क्रिकेट, बैडमिंटन, दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, स्लो साइकिलिंग, कबड्डी, खो-खो, वॉलीवाल, कैरम, चैस, जलेवी दौड़ इत्यादि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज के मेजर ध्यानचंद खेल परिसर और बालिकाओं के खेल वीरांगना लक्ष्मीबाई खेल परिसर में सम्पन्न हुए।
सप्ताह भर चले इन खेलों का आनन्द गाँव और क्षेत्र के अनेक लोगों एवं श्रेष्ठिजनों ने लिया एवं सभी ने छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया।
खेलों के समापन दिवस में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंत ने आकर जीवन शिल्प के शिक्षण कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीवन शिल्प प्रदेश के सर्वोत्तम विद्यालयों में है जो कि भारतीय संस्कृति के अनुरूप बालकों के सर्वागींण विकास का उत्तम कार्य कर रहा है।
मंत्री जी की उपस्थिति में गरीब-असहायों को कम्बल वितरण किये गये एवं क्रिकेट, कबड्डी, जलेवी दौड़ के फाइनल मैच प्रारम्भ किये।
हमे गौरवान्वित किया राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, प्रधान प्रतिनिधि सहविन्द सिंह, चौ.राजकुमार जैन,चौ.अखिलेश जैन,मनोहर पुष्पकार, चौ.आनन्द जैन, देवेन्द्र गुप्ता, डा. आशीष रावत, अरुण द्विवेदी, सुनील चौरसिया,अमित रावत,हरिबल्लभ सोनी सहित जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज प्रबन्धक विकास जैन, मनोज पुष्पकार, शिवकांत नामदेव,दीपक नामदेव, ग्यासीराम कुशवाहा एवं जीवन शिल्प पब्लिक स्कूल के अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। संचालन जीवन शिल्प प्रबन्धक विकास जैन ने किया।
इस अवसर पर चौ.अखिलेश जैन के नेतृत्व में समस्त उपस्थित सभ्रांत नागरिकों एवं जीवन शिल्प अध्यापक एवं छात्र/छात्राओं ने जीवन शिल्प विद्यालय में उपस्थित राज्यमंत्री से ग्राम बानपुर को ब्लॉक एवं नगर पंचायत बनाये जाने की मांग रखी।
राजकीय डिग्री कालेज की मांग एवं ललितपुर-टीकमगढ़ रोड का निर्माण कराये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
जीवन शिल्प छात्र/छात्राओं द्वारा खेल व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
अन्त में जीवन शिल्प प्रबन्धक विकास जैन ने मंत्री जी एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के प्रसार का संकल्प के साथ सभा विसर्जित की घोषणा की।