जीवन शिल्प के आँगन में चौथा विदाई समारोह हुआ..
4 मार्च को 12th क्लास को अग्रिम जीवन की मंगल-कामनाओं के साथ विदाई दी।
जिसमें -
🔹 राजकुमार जी(सी.ए.) मुंबई
🔸 साहित्यकार डॉ0लाल जी सहाय
🔸संस्थापक सदस्य जन
🔹विकास जैन'जीवन शिल्प'प्रबन्धक
🔸लकी बुक डिपो ललितपुर
🔹पवन जैन मयंक इलेक्ट्रिकल्स
🔸एस.ओ. बानपुर
🔹ग्रामीण प्रमुख जन
🔸अभिभावक जन
♦समस्त जीवन शिल्प कॉलेज स्टॉफ
जीवन शिल्प स्कूल स्टॉफ
🔴समस्त जीवन शिल्प छात्र/छात्रा उपस्थित हुए।
♨कार्यक्रम में स्पोर्ट्स कॉम्पीटिसन विनर्स को प्राइज़ वितरित किए गये।🎖🏆🏅
अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं अपने जीवन को सफल-हितकारी-सार्थक बनाने के लिए विशिष्ट जन एवं शिक्षकों से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए।
जीवन शिल्प के छात्र अनुशासन के साथ अध्ययन कर सही मायने में शिक्षित होने का प्रयास करते हैं।
उन्हें सदाचार, मानवता, विनम्रता, क्षमा, आपसी सहयोग आदि नैतिक गुणों को आत्मसात कराया जाता है ताकि वे देश व समाज को सम्यक् रूप से अपना सहयोग प्रदान कर सके।
जीवन शिल्प के बच्चे
उज्वल भविष्य कल के।।
u tell i search
Friday, March 3, 2017
जीवन शिल्प छात्र विदाई समारोह में भावुक हुए सब..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment