किसी ने कहा है सपना देख सकने वाला उसे पूरा भी कर सकता है.. मैंने भी एक सपना देखा था और उसे पूरा करने मे जुटा हुआ हु.. मै इसे पूरा कर
भी लूगा यह मेरा अति विश्वास नही बल्कि मेरे साथ जुड़े हजारो सपनों को पूरा करने का एक जिम्मेदारी भरा आत्मविश्वास है.. जी हा.. मेरा उत्साह तब और अधिक बढ़ जाता है, जव हमे लगता है की मेरा सपना हजारो.. बालको और उनके माता-पिता के सपनों को भी साकार करेगा/
जी मेरा सपना ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षा लाना है... क्योकि...
''शिक्षा से हो ग्राम विकास.
ग्राम विकास से देश विकास.''
जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर |
शिक्षा भी ऐसी जो जीवन का शिल्प करे.. यानि ''जीवन शिल्प'' जी.. बिलकूल यही नाम है.. हमारे इंटर कॉलेज का, जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर
No comments:
Post a Comment