आखिर क्यों कोई बच्चा पैसे के अभाव में अच्छी शिक्षा और संस्कारों से वञ्चित रह जाता है। जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज बानपुर ने इस दिशा में कार्य करते हुए आदिवासी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देना निश्चित किया है। ताकि ये बच्चे आगे बढ़े और गरीबी, भूख-मरी से अपनी आगामी पीढ़ी को स्वयं मुक्त करे। कृपया हम आप भी इस ओर ध्यान दे और कुछ न कुछ अपना सहयोग अवश्य दे। क्योकि "पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया।"
No comments:
Post a Comment