केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बडोनिया ने जीवन शिल्प इंटर कॉलेज बानपुर में आकर कॉलेज में चल रहे टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम की सराहना की साथ ही एसी ही ट्रेनिंग जिले में चल रहे अन्य विद्यालयो के लिए चलाने की मांग जीवन शिल्प इंटर कॉलेज प्रबंधक विकास जैन से की।
अध्यक्ष जी ने गाव में शिक्षा की बिगडती दशा को देखते हुए शिक्षा के सुधार के रूप में जीवन शिल्प द्वारा लगाये गये टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम की अत्यधिक प्रशंसा की.
1 comment:
BAHUT ACCHEEE
Post a Comment