मै ग्रामीण शिक्षा के लिए चिंतित हू. शिक्षा यहा है ही नहीं और यदि है तो नाम बड़े और दर्शन छोटे जैसी लोकोप्ती की याद दिलाती है न तो यहाँ टीचिंग ही अच्छी दिखलाई पड़ती है और नाही बच्चो की रूचि उस स्तर की है और तो और बोलने मै उच्चारण की अशुद्धि नहीं है.. और मुझे पता है सिर्फ चिंतित होने से कुछ नहीं होगा यही सोचकर कुछ महीने पहले मैंने डेल्ही से अपना लेक्चरर का जॉब छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र मै बेहतर शिक्षा के लिए उ०प्र० ललितपुर जिले के ग्राम बानपुर मै एक इंटर कॉलेज बना रहे है...
जीवन को सुन्दर बनाने का शिल्प या कला ही 'जीवन शिल्प' है... हमारे इंटर कॉलेज का नाम इसी को ध्यान मै रखते हुए जीवन शिल्प इंटर कॉलेज रखा है.. जो कि किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर नहीं बल्कि गुणों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए रखा गया है...
आप लोगो से bhi मै गुहार करता हू..कि आप bhi किसी न किसी रूप मै जीवन शिल्प इंटर कॉलेज और एस शिक्षा के अभियान से जुड़े....
शिक्षा वही जो जीवन सुधारे....
तो आओ.. हम बनाये कुछ बेहतर...
No comments:
Post a Comment