यहाँ बन रहा है '' जीवन शिल्प '' इंटर कॉलेज जो ग्रामीण क्षेत्र मे शिक्षा के द्वारा देश को विकास में सहयोग देगा.
जीवन शिल्प हर वह प्रयास करेगा जो बालको को शिक्षित और संस्कारित करने के लिए जरुरी होगा . बच्चे हमारा भविष्य हैं वर्तमान में उन्हें शिक्षित करेंगे तभी तो भविष्य सुरक्षित होगा . शिक्षित वर्तमान ही सुरक्षित भविष्य दे सकता है . कहा भी तो जाता है " पड़ेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया "
No comments:
Post a Comment