आओ...जन-आंदोलन के एतिहासिक क्षणों के साक्षी हो जाये...
हमारे गाँधी जी ने अंग्रेजो को भारत से भगाने के लिए कई आंदोलन किया वही जे.पी. का आंदोलन (सम्पूर्ण क्रांति ) कांग्रेस पार्टी को सता से हटाने से संबधित था मगर अन्ना का आंदोलन व्यवस्था परिवर्तन से संबधित हैं ऐसे में किसी की आपस में तुलना करना किसी एक का कद छोटा करना हैं कहा तक सही है... तीनों ही शख़्स अपने आप में महान हैं......
No comments:
Post a Comment