u tell i search

Monday, April 11, 2011

280 लाख करोड़ का सवाल है ...

कौन कहता है कि भारतीय गरीब है....
 भारत देश कभी गरीब नहीं रहा"*
ऐसा हम नही बल्कि स्विस बैंक के डाइरेक्टर का कहना है.
स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह भी कहा है कि भारत का लगभग 280 लाख करोड़ रुपये (280 ,00 ,000 ,000 ,000) उनके स्विस बैंक में जमा है. ये रकम इतनी है कि भारत का आने वाले 30 सालों का बजट बिना टैक्स के बनाया जा सकता है.
या
यूँ कहें कि 60 करोड़ रोजगार के अवसर दिए जा सकते है. या यूँ भी कह सकते है कि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4 लेन रोड बनाया जा सकता है. ऐसा भी कह सकते है कि 500 से ज्यादा सामाजिक प्रोजेक्ट पूर्ण किये जा सकते है. ये रकम इतनी ज्यादा है कि अगर हर भारतीय को 2000 रुपये हर महीने भी दिए जाये तो 60 साल तक ख़त्म ना हो. यानी भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से लोन लेने कि कोई जरुरत नहीं है.
जरा सोचिये ...
हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और नौकरशाहों ने कैसे देश को लूटा है और ये लूट का सिलसिला अभी तक यानि 2011 तक जारी है. इस सिलसिले को अब रोकना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है. अंग्रेजो ने हमारे भारत पर करीब 200 सालो तक राज करके करीब 1 लाखकरोड़ रुपये लूटा. मगर आजादी के केवल 64 सालों में हमारे भ्रस्टाचार ने २८० लाख करोड़ लुटे है. एक तरफ 200 साल में 1 लाख करोड़ है और दूसरी तरफ केवल 64 सालों में 280 लाख करोड़ है. यानि हर साल लगभग 4.37 लाख करोड़, या हर महीने करीब 36 हजार करोड़ भारतीय मुद्रा स्विस बैंक में इन भ्रष्ट लोगों द्वारा जमा करवाई गई है. भारत को किसी वर्ल्ड बैंक के लोन की कोई दरकार नहीं है. सोचो की कितना पैसा हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और उच्च अधिकारीयों ने ब्लाक करके रखा हुआ है. हमे भ्रष्ट राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ जाने का पूर्ण अधिकार है. हाल ही में हुए  घोटालों का आप सभी को पता ही है - CWG घोटाला, २ जी स्पेक्ट्रुम घोटाला , आदर्श होउसिंग घोटाला ... और ना जाने कौन कौन से घोटाले अभी उजागर होने वाले है......   हम तो यही कहेगे की 'अब-बस-करो'  वरना जनता तो जनता है..

Thursday, April 7, 2011

लो रोको
तूफान चला रे.....

भ्रष्टाचार के
 शिखर ढहाता
लो रोको
 तूफान
चला रे.....
अन्‍ना हजारे की मुहिम सरकारी नाकामी के खिलाफ एक जन प्रतिक्रिया है स्‍वतंत्र भारत में पहली बार किसी कानून को लेकर इतना बड़ा जनसमुदाय उठ खड़ा हुआ है....अन्‍ना के साथ जुड़कर हम भी अपने को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं


मित्रों.. आपको पता होगा कि जिस बिल के लिए अण्णा हजारे अनशन पर बैठे हैं..उसे भारत की भ्रष्ट सरकारें ९ बार रिजेक्ट कर चुकी है.. और कॉग्रेस भी ऐसे पास करना चाहती है..जैसे बिना दांतों का शेर..यानि कि नाम के लिए..इसलिए अपनी आनेवाली पीढ़ी को भ्रष्ट ताकतों से बचाने के लिए इस 78 साल के शेर का समर्थन करने जंतर-मंतर पर जरुर जाएं.. अरे जाएं क्या... चलो... वही मिलते है.....


भारत देश हमारा देश.....
प्यारा-प्यारा भारत देश
हम वासी यह घर हमारा
हम प्यासे यह जल जैसे..
नदी, समुद्र, पेड़, अरु
जीवित सारे प्राणी..
लोक मंच है यही हमारा
हमको भी है प्यारा..
प्यारा-प्यारा भारत देश




Tuesday, April 5, 2011


विश्व गौरव दिवस आने वाला है....

Friday, April 1, 2011

क्रिकेट कप या विश्व कप

आ गया भाई... क्रिकेट कप  या विश्व कप खैर इंडिया कप तो यह जरुर ही कहो इसे क्योंकि जिसे हमारे यहाँ के आधे से अधिक लोग यानि ६० करोड़ से भी ज्यादा लोग देखते हो उस खेल का क्या कहना.. मै तो बस यही कहुगा कि इस कप में जो भी जीते मेहनत और अपनी सूझबूझ से ही जीते...
फिर चाहे वह इंडिया हो या पड़ोसी श्रीलंका....
ये बात और है कि मै भारतीय हु इसलिए भारत की ही जीत चाहूगा और शायद्  वही बात करू  भी पर सच्चे मन से यही कहूगा कि जीतना  उसे ही चाहिए जो अच्छा खेले.....